Congress Councilors Comeback: आप में शामिल होने के बाद कुछ घंटों में वापस लौटे कांग्रेसी ! वीडियो शेयर कर बताया खुद को वफादार

Congress Councilors Comeback: आप में शामिल होने के बाद कुछ घंटों में वापस लौटे कांग्रेसी ! वीडियो शेयर कर बताया खुद को वफादार

नई दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद दो नवनिर्वाचित पार्षदों और नेता अली मेहदी ने कांग्रेस में वापसी की तथा माफी मांगी। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए मेहदी ने कहा कि उन्होंने आप में शामिल होकर गलती की। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और राहुल गांधी के ‘‘वफादार कार्यकर्ता’’ हैं।

मेहदी ने शेयर किया वीडियो

मेहदी ने वीडियो में कहा, ‘‘मैंने बड़ी गलती की। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं और हाथ जोड़कर राहुल गांधी से माफी मांगता हूं।’’ मेहदी और दो नवनिर्वाचित पार्षद-सबीला बेगम तथा नाजिया खातून शुक्रवार को आप में शामिल हो गई थीं। सबीला ने वार्ड नंबर 243 मुस्तफाबाद से जीत दर्ज की थी जबकि खातून ने वार्ड नंबर 245 ब्रजपुरी से जीत हासिल की थी। मेहदी तथा दो पार्षदों के आप में शामिल होने के बाद मुस्तफाबाद के निवासियों ने प्रदर्शन किया था। सोशल मीडिया पर आए प्रदर्शनों के वीडियो में लोग मेहदी के खिलाफ नारे लगाते तथा उनका पुतला जलाते दिखे। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि आप, पार्टी के कुछ अन्य पार्षदों को भी ‘‘प्रलोभन’’ देने की कोशिश कर रही है।

[video width="480" height="256" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/H_A6uZHmKRvxfFmG.mp4"][/video]

पढ़ें ये खबर भी

https://bansalnews.com/delhi-mcd-mayor-two-councilors-joined-aap-before-the-mayoral-election-dpp/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article