Congress Chintan Shivir : कांग्रेस के चिंतन शिविर में विधायकों की बैठक जारी

Congress Chintan Shivir : कांग्रेस के चिंतन शिविर में विधायकों की बैठक जारी Congress Chintan Shivir: Meeting of MLAs continues in Congress's Chintan Shivir

Congress Chintan Shivir : कांग्रेस के चिंतन शिविर में विधायकों की बैठक जारी

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों का चिंतन शिविर यहां जयपुर में चल रहा है जहां सोमवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को संबोधित किया।पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधायकों की बैठक को माकन व गहलोत के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।सूत्रों के अनुसार, माकन का विधायकों की जिलेवार बैठक करने का भी कार्यक्रम है।

कांग्रेस का चिंतन शिविर चल रहा है

यह शिविर ऐसे समय में हो रहा है जबकि राज्य विधानसभा का बजट सत्र नौ फरवरी से शुरू हो रहा है और राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पेपर लीक प्रकरण सहित अनेक मुद्दों को लेकर राज्य सरकार मुख्य विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर है।वहीं रविवार को बूंदी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को काले झंडे दिखाए जाने की घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस होटल के पास प्रदर्शन किया जहां कांग्रेस का चिंतन शिविर चल रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article