हाइलाइट्स
-
22 सीटों पर नाम घोषित कर चुकी कांग्रेस
-
तीन सीटों पर सहमति, तीन पर फंसा पेंच
-
बैठक में फाइनल हो सकते हैं सभी नाम
Congress CEC Meeting Today: कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की आज शाम को बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मध्य प्रदेश की बची 6 सीटों पर नाम तय हो सकते हैं।
दिल्ली मुख्यालय में आयोजित बैठक में एमपी की बची छह लोकसभा सीटों के नामों पर चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि बैठक से पहले तीन सीटों पर प्रत्याशियों (Congress CEC Meeting Today) के नामों पर सहमति बन गई है।
आज रात तक 3 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कांग्रेस कर सकती है। हालांकि छह सीटों पर आज उम्मीदवारों के नाम तय होने की उम्मीद है।
22 उम्मीदवार घोषित कर चुकी कांग्रेस
मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress CEC Meeting Today) ने अब तक 29 सीटों में से 22 उम्मीदवारों पर नाम तय किए हैं।
एक खजुराहों सीट पर समाजवादी पार्टी को गठबंधन के तहत कांग्रेस ने सीट दी है। इसके अलावा खंडवा, गुना, दमोह, ग्वालियर, मुरैना और विदिशा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय होने हैं।
इन सीटों को लेकर चर्चा है कि दमोह, गुना और विदिशा के प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन गई है। बाकी तीन सीटों पर आज शाम बैठक में तय हो सकता है।
यहां इस तारीख को है मतदान
बता दें कि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें दमोह लोकसभा सीट (Congress CEC Meeting Today) शामिल है। तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।
इस तारीख को मुरैना, ग्वालियर और विदिशा सीट पर भी वोटिंग होगी। चौथे चरण में खंडवा लोकसभा सीट में मतदान 13 मई को होगा। इन सीटों पर नाम अभी कांग्रेस तय नहीं कर पाई है।
गुना सीट पर अरुण यादव का नाम
गुना लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से कांग्रेस (Congress CEC Meeting Today) भी दिग्गज को ही मैदान में उतारना चाहती है।
गुना सीट से कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नाम को लेकर चर्चा है। उन्होंने स्वयं ही इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
बताया जा रहा है कि इसके लिए स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारी पक्ष में नहीं है। इसके अलावा इस सीट पर कांग्रेस में पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और मुंगावली के पूर्व विधायक स्वर्गीय राव देशराज सिंह यादव के बेटे, राव यादवेंद्र यादव सिंह के नाम पर मंथन चल रहा है।
राव परिवार ज्योतिरादित्य सिंधिया का धुर विरोधी रहा है। 2002 के लोकसभा उप चुनाव में राव देशराज सिंह यादव गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
तरवर सिंह लोधी पर दांव ?
दमोह लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Congress CEC Meeting Today) महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। यहां से दो महिला दावेदारों ने पार्टी को चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल और विधायक रामसिया भारती के नाम पर विचार चल रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नाम पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ता उनके पक्ष में नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
विदिशा से प्रताप भानु शर्मा के नाम की चर्चा
बता दें कि विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी से प्रत्याशी हैं। उनके सामने कांग्रेस (Congress CEC Meeting Today) मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही है।
इस पर कांग्रेस पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां से विंग कमांडर रिटायर अनुमा आचार्य का नाम भी चर्चा में है।
जबकि स्थानीय स्तर पर पार्टी में अनुमा को लेकर सहमति नहीं बनी है। हालांकि महिला कोटे को लेकर अनुमा के नाम पर मंथन चल रहा है।