पहली सूची पर बीजेपी का तंज, कांग्रेस उम्मीदवारों से भाजपा की जीत की संभावना बढ़ी

भोपाल। कांग्रेस की ओर से आज 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों के नामों को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों से बीजेपी की जीत की संभावना बढ़ी है। बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि आधा दर्जन प्रत्याशियों का अतीत कांग्रेस में टिकाऊ का नहीं रहा। वरिष्ठ नेता राकेश चौधरी का नाम इस सूची में नदारद है।
MP उपचुनाव : कांग्रेस ने जारी की 15 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें लिस्ट
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि 15 प्रत्याशियों की सूची का स्वागत है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की विजय की संभावना इस सूची से दुगनी चौगुनी बड़ी है। वहीं दूसरी तरफ आधा दर्जन प्रत्याशी लगभग आधे प्रत्याशी ऐसे हैं जिनका अपना अतीत कांग्रेस में टिकाऊ का नहीं रहा है जो उनकी कैंपेन से ही उलट है।
तीसरी बात इस पार्टी में झगड़े टंटे इतने जोरों पर हैं कि वरिष्ठ नेता राकेश चौधरी जी का नाम नदारद है जिनका विरोध दिग्विजय सिंह , अजय सिंह और डॉ गोविंद सिंह कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ सतीश सिकरवार का नाम गायब है। चुनाव के पहले कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के भीतर गच्चा और चुनाव में जनता गच्चा देने वाली है।