आंसू वाली सियासत, कांग्रेस विधायक ने कान में कहा और रो पड़ी उम्मीदवार, देखें वीडियो -

आंसू वाली सियासत, कांग्रेस विधायक ने कान में कहा और रो पड़ी उम्मीदवार, देखें वीडियो

Mp Upchunav 2020: चुनाव आता है तो नेता मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते, कई सारे जतन करते है। अब आपको एक वीडियो दिखाते है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो बड़ा मलहरा में कांग्रेस की एक चुनावी सभा है जहां कांग्रेस की नेता रामसिया भारती माइक पर भाषण देने आती है। तभी एक विधायक महोदय दौड़कर रामसिया के पास पहुंचते है और कान में फुसफुसाते है कि जैसे आरोप लग रहे है तो थोड़ा रो देना हाथ जोड़कर, नेताजी ये कहते वक्त भूल गए कि माइक चालू है।

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव का प्रचार आखिरी दौर में है। ऐसे में सभी दल प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते ऐसे में पार्टियों का जोर किसी भी कीमत पर मतदाता को अपने हक में लाने पर है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 11 सीटों पर SC, ST वोटर को साधने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने स्पेशल प्लान तैयार किया है।

 

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password