CG News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा पत्थलगांव से भाजपा विधायक गोमती राय सहित 6 उम्मीदवारों कको नोटिस दिया है. इस नोटिस में कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह द्वारा दायर याचिका को लेकर जवाब माँगा है.
बता दें विधानसभा चुनाव (CG News) में कांग्रेस प्रत्याशी 255 वोटों से चुनाव हार गए थे. जिसको लेकर उन्होंने पोस्टल बैलेट के हिसाब में गड़बड़ी जताई थी.
संबंधित खबर:
Aaj Ka Mudda: और कितना बदलेगा? CG कांग्रेस में बदलाव, चुनाव में क्या होगा असर
याचिका में कही ये बात
कांग्रेस उम्मीदवार रामपुकार सिंह ने याचिका में कहा कि” पोस्टल बैलेट का नियमानुसार हिसाब नहीं रखा गया। उनको बड़ी संख्या में मिले वोटों को निरस्त कर दिया गया। वीवीपैट का मिलान भी ईवीएम से नहीं किया गया है, जिस कारण वो हार गए.
उन्होंने कहा कि “उन्होंने रिटर्निग ऑफिसर को रिकाउंटिंग का आवेदन किया था. जिसे बिना किसी कारण के निरस्त कर दिया। आरोप है कि चुनाव आयोग के सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए याचिकाकर्ता या उसके इलेक्शन एजेंट को बिना जानकारी दिए गोमती साय को निर्वाचित (CG News) घोषित किया गया है.
कांग्रेस उम्मीदवार रामपुकार सिंह ने याचिका में चुनाव को निरस्त करने की मांग भी की है.
भाजपा पदाधिकारियों पर लगाया आरोप
याचिका में कांग्रेस उम्मीदवार रामपुकार सिंह ने भाजपा (CG News) के पदाधिकारियों पर झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगया है. रामपुकार सिंह ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वास्थ खराब होने की अफवाह फैलाई है.
जिससे कई हुत से समर्थक वोट डालने नहीं गए. कई वोटरों ने वोट किसी और को दे दिया और यही वजह थी कि वे चुनाव में हार गए.