हाइलाइट्स
-
कांग्रेस ने एमपी में 3 और प्रत्याशी किए घोषित
-
गुना, दमोह, विदिशा सीट पर प्रत्याशी घोषित
-
मुरैना, खंडवा, ग्वालियर सीट पर सस्पेंस
Lok Sabha Chunav के लिए कांग्रेस ने MP की बाकी बची 6 सीटों में से 3 पर उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. तीन सीटें कांग्रेस ने अभी भी होल्ड कर रखी हैं.
गुना से बीजेपी के सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया है. दमोह से तरबर सिंह लोधी को टिकट दिया गया है. वहीं विदिशा से बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान के सामने प्रताप भानु शर्मा को मैदान में उतारा है.
विदिशा से प्रतापभानु मैदान में
विदिशा से कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वे 2 बार 1980 और 1984 में विदिशा से सांसद रह चुके हैं.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) में उनका मुकाबला विदिशा से पांच बार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान से होगा.
गुना से यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट
गुना में कांग्रेस ने बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. यादवेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे.
कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मुंगावली से विधानसभा चुनाव भी लड़ाया था. लेकिन वह हार गए थे. गुना में यादव समाज के वोटों की संख्या को देखते हुए उन्हें टिकट दिया है.
बता दें यादवेंद्र सिंह के पिता भी दो बार गुना लोकसभा सीट से सिंधिया के खिलाफ चुनाव (Lok Sabha Chunav) लड़ चुके हैं.
दमोह से तरबर सिंह लोधी को टिकट
कांग्रेस ने दमोह सीट से पूर्व विधायक तरबर सिंह लोधी को टिकट दिया है. वे 2018 में बंडा सीट से विधायक चुने गए थे. हालांकि वह 2023 में चुनाव हार गए.
अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए उन्हें मौका दिया गया है. यह सीट लोधी समाज बाहुल्य है. यहां पर बीजेपी ने भी लोधी समाज से आने वाले राहुल सिंह लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा बयान- Chhindwara Lok Sabha Seat से कांग्रेस को नौ दो ग्यारह करना है !
अब 25 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए (Lok Sabha Chunav) अब तक MP में 29 में से 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों घोषित किए हैं.
इसमें ग्वालियर, मुरैना और खंडवा सीट अभी भी होल्ड है. जबकि खजुराहो सीट कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सपा के लिए छोड़ी हुई है.
कांग्रेस ने 3 बार में 25 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. MP के लिए पहली सूची में 10, दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार घोषित किए और अब तीसरी सूची में 3 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.