हाइलाइट्स
-
बीजेपी ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड से खरीदे हमारे सांसद-विधायक
-
मोदी सरकार ने चुनावी चंदे के नाम पर किया करप्शन
-
मंगलवार को जारी की जाएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी सूची
Congress candidate 3rd list: रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की.
PCC चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी सूची पर भी बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम दो तीन दिन में MP की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करेंगे.
जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा की सीएम डॉ. मोहन यादव पर्ची वाले सीएम हैं.
मुंबई में नामों पर हुआ मंथन
जीतू पटवारी ने कहा कि मुंबई में हुई बैठक में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सीटों पर उम्मीदवार के नामों पर मंथन हुआ था.
जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित होने हैं. उनको लेकर स्टेट टीम और स्क्रीनिंग कमेटी के साथ भी चर्चा की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha election 2024: हाईकमान ने जीतू पटवारी से मांगी रिपोर्ट, पुछा- क्यों कांग्रेस छोड़ रहे हैं नेता
19 मार्च को दिल्ली में बैठक
19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक होगी. इसी बैठक में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी. तीसरी सूची (Congress candidate 3rd list) में MP की 18 सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल होंगे.
बता दें कांग्रेस एमपी में 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है. वहीं एक सीट सपा के लिए छोड़ी है. अभी तक 10 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं.
चुनावी बॉन्ड को लेकर जीतू पटवारी ने साधा निशाना
PCC चीफ ने चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा चुनावी बॉन्ड के पैसे से बीजेपी ने विधायक-सांसद खरीदे हैं.
चुनावी बॉन्ड के जरिए बड़ा करप्शन हुआ है. मोदी सरकार से ज्यादा करप्ट कोई नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद सारा करप्शन का डेटा सामने आया है.
मोहन यादव पर्ची वाले सीएम
कांग्रेस अध्यक्ष ने जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा वे पर्ची वाले मुख्यमंत्री हैं और मैच्योर नहीं हैं.
प्रदेश में हर तरफ लूट मची हुई है. न तो अधिकारियों की स्थिति संभाल पा रहे हैं. न ही खाली पद भर पा रहे हैं.