Election Commission MP : कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करने पहुंची चुनाव आयोग

भोपाल। उपचुनाव का प्रचार बस कुछ ही घंटों में थामने जा रहा है। उपचुनाव के पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं द्वारा चुनाव कार्यालय (election commission mp ) में पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। इसी तरह आज भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सीएम कमलनाथ की शिकायत की है। भाजपा ने निर्वाचन आयोग में शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में बैन किया था उसके बावजूद वह है आज हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र और आगर में जाकर प्रचार प्रसार किया। बीजेपी ने कहा कि कि जो उन्हें स्टार प्रचारक के लिए हेलीकॉप्टर दिया था उसका भी उन्होंने प्रयोग किया है।
इसके पहले कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ शिकायत की। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के 9 प्रमुख प्रचारकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए पार्टी ने कहा है कि भाजपा के यह नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। कमलनाथ के खिलाफ अशोभनीय भाषा का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में इन सभी नेताओं के प्रचार पर रोक लगनी चाहिए। कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए था।