Rajasthan Bypolls 2021:राजस्थान उप चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस और भाजपा, नामों पर मकान करेंगे विचार विमर्श

Rajasthan Bypolls 2021: उप चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस और भाजपा, पार्टी ने जताया जीत का भरोसा

जयपुर। (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पार्टी के राजस्थान (Rajasthan Bypolls 2021) प्रभारी अजय माकन ने सोमवार को विश्वास जताया कि पार्टी राज्य की तीन विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी।राज्य की अशोक गहलोत सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने बहुत शानदार बजट पेश किया है जिसका फायदा भी पार्टी को मिलेगा।

कांग्रेस सभी सीटों पर उपचुनाव जीतेगी-मकान

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पर्यवेक्षक, प्रभारी मंत्री व अन्य लोग कई हफ्तों से काम कर रहे हैं। उपचुनाव (Rajasthan Bypolls 2021) की तैयारियों में हम आगे हैं और पार्टी सभी सीटों पर उपचुनाव जीतेगी।’’माकन उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए विचार विमर्श करने सोमवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि विचार विमर्श के बाद नामों का पैनल मंजूरी के लिए पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा।उल्लेखनीय (Rajasthan Bypolls 2021) है कि राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ पर उप चुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा।

कांग्रेस: दो सीटों पर नाम लगभग तय
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हैं, जिन्हें लड़ना हैं उन्हें इशारा मिल चुका है। अब केवल उम्मीदवार चयन की जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सुजानगढ और सहाड़ा में दिवंगत विधायकों के परिवारों से ही टिकट दिया जाना लगभग तय है। सुजानगढ़ में दिवंगत विधायक और पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल का टिकट तय माना जा रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password