CG Election Result 2023: क्लोज फाइट से कांग्रेस अलर्ट? समीक्षा बैठक में की वन-टू-वन चर्चा

चुनाव के बाद अमूमन नेताजी आराम फरमाते हैं और चुनावी थकान दूर करते हैं लेकिन चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बेचैनी और बढ़ती दिख रही है।

CG Election Result 2023: क्लोज फाइट से कांग्रेस अलर्ट? समीक्षा बैठक में की वन-टू-वन चर्चा

रायपुर। चुनाव के बाद अमूमन नेताजी आराम फरमाते हैं और चुनावी थकान दूर करते हैं लेकिन चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बेचैनी और बढ़ती दिख रही है। दूसरे चरण की वोटिंग के दूसरे ही दिन कांग्रेस ने प्रत्याशियों को राजीव भवन तलब किया और चुनाव में पार्टी की परफॉर्मेंस पर फीडबैक लिया।

प्रत्याशियों से लिया फीडबैक

समीक्षा बैठक में ये भी आंका गया कि किसने पार्टी की मदद की और कौन पार्टी के खिलाफ काम कर रहा है। कुल मिलाकर कांग्रेस वन-टू-वन चर्चा से अपने ही प्रत्याशियों की घेराबंदी करती दिखी ताकि नतीजों के समय पार्टी को भितरघात या कहें कि ऑपरेशन लोटस जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े। हालांकि बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी सैलजा जीत का दावा करते नजर आए।

कुमारी सैलजा बोले अच्छे से लड़ा चुनाव

बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है और बहुत ही अच्छे ठंग से चुनाव लड़ा भी गया प्रत्याशियों ने सभी कार्यकर्ताओं ने और लोगों का जो रुझान था। वो बहतु ही उत्साह देने वाले था। छत्तीसगढ़ के लोग फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं। -कुमारी सैलजा,प्रदेश प्रभारी कांग्रेस

दीपक बैज बोले- इस बार 75 पार

दो दिनों में समीक्षा हुई है। पार्टी ने बेहतर चुनाव लड़ा है। 2023 में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जनआदेश के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है। तो निश्चित रुप से हम 75 प्लस टच करेंगे। -दीपक बैज,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

राजीव भवन में चल रही गहमागहमी

राजीव भवन में चल रही गहमागहमी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्लोज फाइट के चलते कहीं ना कहीं कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का डर सता रहा है। इधर कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा, कि बीजेपी के स्वागत के लिए जनता तैयार है। इसलिए कांग्रेस अपनी बिदाई की समीक्षा कर रही है।

बीजेपी ने फीडबैक पर कसा तंज

कांग्रेस अपनी हार की समीक्षा कर रही है। क्योंकि उनको अब इस बात का एहसास हो गया है कि उनकी विदाई जनता ने तय कर ली है और बीजेपी के स्वागत के लिए जनता तैयार है। -बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री

चुनावी लहर का अंदाजा लगाना मुश्किल

वोटिंग के आंकड़ों से चुनावी लहर का अंदाजा लगाना मुश्किल है। बीते चुनावों की तरह 23 के चुनाव में ना करंट है ना अंडर करंट शायद इसलिए कांग्रेस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती अब देखना होगा कि कांग्रेस की आगे की रणनीति कितनी काम आती है।

ये भी पढ़ें:

Winter Care Tips: सर्दी-खांसी और जुकाम से हैं परेशान, बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दवाई खाना भूल जाएंगे

UPSC Civil Service Exam Free Coaching : बीएचयू दे रहा हैं यूपीएससी की फ्री कोचिंग ,आवेदन का आज अंतिम दिन

ICC World Cup: हार कर भी जीते भारतीय खिलाड़ी, विराट समेत इन 6 खिलाड़यों को प्लेइंग 11 में मिली जगह

Early Dinner Benefits: डिनर जल्दी कर लेने से लंबी हो सकती है आपकी उम्र, जानें इसके 4 फायदे

Physics Wallah Layoff’s : फिजिक्स वाला ने की छंटनी की घोषणा, इतने कर्मचारी को निकला जाएगा

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023, दीपक बैज, कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, रायपुर समाचार, Chhattisgarh Election Result 2023, Deepak Baij, Congress Party Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Raipur News,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article