Damoh Upchunav Result Live: पहले राउंड में कांग्रेस आगे, अजय टंडन ने 1633 वोटों से बनाई बढ़त

दमोह। प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। मतगणना के पहले चरण में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। अजय टंडन 1633 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन और भाजपा के राहुल लोधी के बीच कड़ी टक्कर के कयास लगाए जा रहे हैं। आज सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। शहर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के रूम क्रमांक 07, 05 और 04 में मतगणना की व्यवस्था की गई है। इन कमरों में पांच टेबल लगाईं गईं हैं। इसके साथ ही पोस्टल वैलेट की गणना के लिए अलग से रूम बनाया गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन कमरों में मतगणना की व्यवस्था की गई है।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के रूम क्रमांक 07, 05 और 04 में वोटों की काउंटिंग की जाएगी। इसके साथ ही रूम नंबर 03 में पोस्टल वैलेट की गिनती के लिए व्यवस्था की गई है। काउंटिंग में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह सुबह 6 बजे ही यहां पहुंच चुके हैं। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को प्रवेश लेने के लिए एंट्री पास दिए गए हैं। बिना एंट्री पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए पहले से ही चौकस व्यवस्था की गई है।