भोपाल: कई दिनो से जारी बगावत और धोखेधड़ी के बीच कांग्रेस ने अपने बागी कार्यकर्ताओं के पर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है और यह निष्कासन 6 साल के लिए किया गया है।पार्टी के मुताबिक पार्टी के साथ बगावत करने वालों पर यह कार्रवाई हो रही है।इन्होंने पंचायत और निकाय चुनाव में बगावत की है।वहीं सूत्रों की माने तो कांग्रेस अभी और बागी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।Congress action against rebel workers
टिकट नहीं मिलने से नाराज है कार्यकर्ता
दरअसल, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं, कमलनाथ ने देर रात राजधानी भोपाल में नाराज कांग्रेसियों को शांत करने के लिए बैठक भी बुलाई थी, लेकिन उसके बाद भी विरोध देखने को मिल रहा है। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल जब भोपाल के वार्ड 56 में प्रचार करने पहुंची तो वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया। दरअसल, वार्ड 56 से कांग्रेस ने पहले राहुल दाहिया को टिकट दिया था, लेकिन बाद में राहुल का टिकट काटकर राजेश शुक्ला को टिकट दे दिया गया। जिसे समाज के लोगों में नाराजगी दिखी।
चुनाव के बारे में-
नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को होंगे।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई होगी। और इसी के साथ 18 जुलाई को आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।Congress action against rebel workers