हाइलाइट्स
-
400 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता
-
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सभी को सदस्यता
-
बीजेपी के कुनबे में हो रही लगातार बढ़ोतरी
Congress Leader Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सदस्यता अभियान शुरू किया है। यह अभियान अभी भी जारी है। वहीं कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं।
बुधवार को फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जहां कटनी में कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राज किशोर यादव समेत करीब 400 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कार्यवाहक अध्यक्ष राज किशोर यादव बीजेपी में शामिल #LokSabhaElection2024 #LokSabhaElections #loksabhachunav #BJP #Congress pic.twitter.com/i6BbFRyv6N
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 17, 2024
कटनी में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राज किशोर यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण (Congress Leader Join BJP) की है। उन्हें सदस्यता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई है।
वहीं वीडी शर्मा ने 400 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। वहीं वीडी शर्मा ने देशवासियों को राम जन्मोत्सव की बधाई दी है।
बढ़ रहा बीजेपी का कुनबा
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले सदस्यता (Congress Leader Join BJP) अभियान चलाकर नए वोटरों को पार्टी से जोड़ने का भी अभियान चलाया था।
चुनाव से पहले बड़ी संख्या में लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के निर्देश भी पार्टी हाईकमान ने दिए थे। इसी अभियान के तहत बीजेपी लगातार कांग्रेस को कमजोर कर रही है और अपना कुनबा बढ़ा रही है।
पिछले करीब तीन महीने की बात करें तो एमपी में बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है।
ये खबर भी पढ़ें: MP की 29 सीटों पर आ गया नया OPINION POLL, Congress को मिल रही इतनी सीट!
बीजेपी की रीतिनीति से प्रभावित
बीजेपी में शामिल हुए 400 से ज्यादा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस (Congress Leader Join BJP) में उन्हें सम्मान नहीं मिल पा रहा था। बीजेपी की रीतिनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुटता से काम करेंगे।
इधर कांग्रेस में लगातार कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने (Congress Leader Join BJP) से पार्टी में कार्यकर्ताओं की भी कमी स्थानीय स्तर पर होने लगी है।
जहां प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार तेजी से हो रहा है। वहीं कांग्रेस के पक्ष में प्रचार का असर उतना नहीं दिखाई दे रहा है।