Air India Flight: एअर इंडिया की लंदन-दिल्ली उड़ान से देश पहुंचे चार यात्रियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) एअर इंडिया (Air India Flight) की लंदन-दिल्ली उड़ान से दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचे चार यात्रियों के कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हवाईअड्डा (Airport) पर जीनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जीनस्ट्रिंग्स दिल्ली हवाई अड्डा पर प्रयोगशाला चलाता है, जहां विदेश से आने वाले यात्रियों में कोविड-19 की जांच की जाती है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus UK) के नए स्वरूप के सामने आने के बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने 23 दिसंबर से सात जनवरी तक भारत-ब्रिटेन के बीच उड़ान सेवा पर रोक लगा दी थी।
एअर इंडिया का विमान एआई162 (AI162) दिल्ली हवाईअड्डे पर रविवार रात साढ़े 10 बजे पहुंचा था।
सेंटर की संस्थापक गौरी अग्रवाल ने कहा, ‘‘जांच की प्रक्रिया तीन घंटे में पूरी कर ली गयी और संक्रमित मरीजों समेत यात्रियों को साढ़े सात घंटे के भीतर जाने के लिए कह दिया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लंदन-दिल्ली के लिए एआई162 विमान में कुल 186 यात्री थे। इनमें चार में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।’’
भाषा सुरभि शाहिद
शाहिद