गोवा विधानसभा के 2022 में होने वाले चुनाव में आसान जीत को लेकर आश्वस्त : सावंत

पणजी, दो जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि भाजपा 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में आसानी से जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त है।
सावंत ने दक्षिण गोवा के मडगांव शहर में संवाददाताओं से यह कहा। वह वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करेंगे।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। हम सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यशाला अयोजित करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी आसानी से जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त है।
गोवा विधानसभा चुनाव मार्च 2022 में होने की संभावना है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप