April New Rule: मार्च का महीना ख़त्म होने में बस 4 दिन बचें हैं। इसी के साथ कई नियमों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बदलाव होंगे.
जी हां हर अगर आप सोच रहे होंगे कैसे तो आपको बता दें, हर महीने की शुरूआत में पैनकार्ड और SBI के नियमों में बदलाव होते हैं.
आज हम आपको बैंक के साथ-साथ अन्य सेक्टर में 1 अप्रैल से होने वाले बदलाव के बारे में बताएंगे.
NPS खाते में लगेगा टू फैक्टर वेरिफिकेशन
NPS सब्सक्राइबर्स को साइबर ठगी से बचाने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने लॉग इन सिस्टम में बदलाव किया है. अब आपको एनपीएस अकाउंट लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड के अलावा अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की जरुरत भी पड़ेगी.
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने एनएसपी में आधार के जरिए ऑथेंटिकेशन को शुरू करने जा रहा है. यह नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगा.
SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव
अगर आप बभी अपने एसबीआई कार्ड से अपने रेंट का भुगतान करते हैं तो यह नियम आपके लिए है. एसबीआई कार्ड ने घोषणा करते हुए यह कहा है कि अब से एसबीआई के कुछ क्रेडिट कार्डों से रेंट का पेमेंट करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
जिसमें AURUM, SBI Card Elite, SBI Card Elite Advantage, SBI Card Pulse कार्ड शामिल हैं. इसके अलावा कुछ क्रेडिट कार्डों पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना 15 अप्रैल को बंद होगा.
OLA मनी वॉलेट
ओला मनी ने ग्राहकों को एसएमएस के जरिए सूचित किया है कि वह 1 अप्रैल, 2024 (April New Rule) से 10,000 रुपये प्रति माह की अधिकतम लोड सीमा के साथ छोटी पीपीआई वॉलेट सेवाओं में बदलाव करेगा।
PAN कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा
अगर आप 1 अप्रैल से अपने पैन को इनएक्टिव होने से बचाना चाहते हैं तो आपको 31 मार्च, 2023 तक अपने पैन कार्ड को अपने आधार नंबर से लिंक करना होगा. आयकर अधिनियम की धारा 139AA के अनुसार, जिन व्यक्तियों के पास 1 जुलाई, 2017 से पहले के पैनकार्ड इस्तेमाल कर रहें हैं.
उन्हें अपने आधार से पैनकार्ड लिंक करवान आवश्यक है. समय सीमा तक दोनों को लिंक न कराने पर 1 अप्रैल के बाद 10,000 रुपये लेट फीस देना होगा.
अप्रैल से महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां
बीएस-6 के दूसरे चरण में शिफ्ट होने से ऑटो कंपनियों की लागत बढ़ रही है। इसके अलावा, वे महंगाई के कारण इन खर्चों को ग्राहकों पर डाल रहे हैं.
इसलिए अगर आप 1 अप्रैल के बाद कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह और महंगी हो जाएगी। होंडा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प ने 1 अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.