Vande Bharat Express: ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पूर्ण परीक्षण शुरू, पढ़ें पूरी खबर

भुवनेश्वर। ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ‘पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस’ का बुधवार को पूर्ण परीक्षण शुरू किया गया।

Vande Bharat Express: वंदे भारत में पेशाब करने चढ़ा शख्स! लगा 6 हजार का चूना, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

भुवनेश्वर। ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ‘पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस’ का बुधवार को पूर्ण परीक्षण शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सुबह पांच बजे पुरी स्टेशन से रवाना होकर सुबह छह बजकर पांच मिनट पर भुवनेश्वर पहुंची और उसके बाद आगे की यात्रा पर निकली। कटक, ढेंकानाल, अंगुल में थोड़ी-थोड़ी देर रुकने के बाद ट्रेन सुबह सवा दस बजे संबलपुर पहुंची।

अधिकारियों के मुताबिक

अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले पुरी और तलचेर रोड स्टेशन के बीच ट्रेन का परीक्षण किया गया था। उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर राउरकेला से रवाना होगी और साढ़े सात घंटे का सफर तय करते हुए उसके रात नौ बजकर 40 मिनट पर पुरी पहुंचने की संभावना है।

‘राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज’ के अध्यक्ष सुनील कायल ने कहा, ‘‘यह राउरकेला के लिए ऐतिहासिक क्षण है। पहले हमें विमान सेवा मिली और अब वंदे भारत एक्सप्रेस। राउरकेला की कनेक्टिविटी बढ़ गई है और यह सभी के लिए अच्छा है।’’

‘पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन राज्य के तटीय जिलों को पश्चिमी क्षेत्रों से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी ने मई में ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, जो पुरी और हावड़ा के बीच चलती है।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: राजस्थान में आज से भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात

Atharvashirsha Pathan Pooja: इस राज्य के 31 हजार महिलाओं संग विदेशी श्रद्धालुओं ने अथर्वशीर्ष का किया पाठ, जानें कहांं

Rajasthan Loot: राजस्थान के इस मंदिर में सोने-चांदी लूट ले गए बदमाश, पुजारियों पर भी किया हमला

Earthquake in Himachal: फिर हिली हिमाचल की धरती, रिक्टर स्केल पर 2.9 दर्ज की गई तीव्रता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article