भोपाल। मप्र की 28 सीटों पर प्रचार के घमासान के बीच अब चुनाव आयोग से शिकवे शिकायत का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस ने रविवार को चुनाव आयोग को पांच शिकायतें की। पहली शिकायत अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ की और उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की। इसके अलावा सुरखी, ग्वालियर, डबरा और सांची में अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें की। कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
कांग्रेस की आयोग से शिकायत
1. अनूपपुर में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह पद का दुरुपयोग कर रहे
2. सुरखी में 9 अधिकारियों के ट्रांसफर की आयोग से मांग
3. ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अधिकारी एसएस गौर को हटाने की मांग
4. रायसेन के नापतौल विभाग के निरीक्षक को हटाने की मांग
5. डबरा के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह को हटाने की मांग