वित्त नियंत्रक के साथ हुए दुर्व्यवहार की हुई शिकायत, दी आन्दोलन की धमकी

complaint-of-misconduct-with-finance-controllerवित्त नियंत्रक के साथ हुए दुर्व्यवहार की हुई शिकायत, दी आन्दोलन की धमकी

वित्त नियंत्रक के साथ हुए दुर्व्यवहार की हुई शिकायत, दी आन्दोलन की धमकी

रायपुर। सहायक संचालक राकेश साहू के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत संघ की तरफ से की गई है. इन्होंने सहायक संचालक राकेश साहू पर वित्त नियंत्रक तिलक कुमार किशोरी से दुव्यवहार करने का आरोप लगाया है. जिस पर कोषालयीन कर्मचारी-अधिकारी संघ ने वित्त संचालक को ज्ञापन सौंप कर संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक पर कार्यवाही की मांग की है.

संघ ने संचालक को जो ज्ञापन सौंपा है उसमें बताया गया है कि वित्त नियंत्रक शोरी 22 जनवरी को रायपुर स्थित संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय का निरीक्षण करने गए थे. शाम को करीब साढ़े चार बजे वहां से नवा रायपुर स्थित अपने कार्यालय के लिए निकले तो वहां पदस्थ सहायक संचालक साहू सुनियोजित तरीके से शोरी को रोक कर कार का दरवाजा बंद करते हुए धक्का मुक्की करते हुए अभ्रद व्यवहार किया.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article