Dhirendra Krishna Shastri: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

नोएडा। आजाद अधिकार सेना नामक संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है।

Bageshwar Baba Controversy: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विवादित बोल, 'महिलाओं को बताया ‘खाली प्लॉट’

नोएडा। आजाद अधिकार सेना नामक संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है। ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं।

किसने की शिकायत?

आजाद अधिकार सेना नाम के संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है। ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं।

शास्त्री ने क्या कहा था?

ठाकुर ने दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद से सोशल मीडिया पर मीम बनाकर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में अपनी कथा के दौरान कहा कि जिन महिलाओं की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है उनके बारे में हम समझते हैं कि यह प्लॉट अभी खाली है।’’

ठाकुर ने कहा कि एक महिला की तुलना प्लॉट से किया जाना और महिलाओं के संबंध में इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी किया जाना अनुचित है। साथ ही यह महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग से इन तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए अविलंब करवाई की मांग की गई है। गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने ग्रेटर नोएडा में सात दिवसीय भागवत कथा की थी, जिसका समापण गत शनिवार को हुआ था।

ये भी पढ़ें:

Gigi hadid Arrested: गांजे से जुड़े मामले में सुपरमॉडल गिगी हदीद अरेस्ट, जाने क्या है पूरा मामला

Journalists Health Insurance: इस राज्य में पत्रकारों को मिलेगा पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा, पढ़ें पूरी खबर

ब्रॉडी का सामना करना पसंद करते हैं David Warner, जानें क्या बोले सलामी बल्लेबाज

AIIMS NORCET (नर्सिंग ऑफिसर) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Amit Shah Visit MP: 23 जुलाई को फिर से MP दौरे पर आएंगे अमित शाह, बड़ा मेसेज दे सकती है बीजेपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article