Pandit Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के सिहोर के फेमस कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर धर्म के राजनीतिकरण के आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत पहुंची है. दरअसल कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव पंकज शर्मा ने बुधवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनकी शिकायत की है. पंडित प्रदीप मिश्रा पर उन्होंने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.
बीजेपी और पीएम मोदी के लिए मांगे वोट
कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में लिखा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा अपनी धार्मिक कथाओं में बीजेपी और पीएम मोदी का नाम लेकर वोट मांग रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) पर धर्म का राजनीतिकरण करने का भी आरोप पत्र में लगाया गया है. कांग्रेस नेता ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम पत्र लिखा और आज कलेक्टर ऑफिस में जाकर सौंपा.
आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
पंडित मिश्रा पर खुलेआम कानून का उल्लंघन करने और आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है. दरअसल उन्होंने महाराष्ट्र के परतवाड़ा में 6 मई को कथा के दौरान बीजेपी को लिए वोट देने की अपील जनता से की थी. इसी का वीडियो भी कांग्रेस नेता ने सौंपा है. पंकज शर्मा ने आरोप लगाए की जानबूझकर वे अपनी धार्मिक कथाओं में भाजपा नेताओं को बुलाकर धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
कार्रवाई की मांग की
कांग्रेस नेता ने पत्र में लिखा कि प्रदीप मिश्रा और बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस हो. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव तक उनकी कथाओं पर रोक लगाई जानी चाहिए. साथ ही धर्म का राजनीतिकरण करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: OBC Certificate Cancele: पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द, HC ने सुनाया फैसला