Aaj Ka Mudda: वचनों की होड़ घोषनाएं ताबड़तोड़, वचन पत्र की घोषणा में कांग्रेस लेगी लीड

26 जुलाई को कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी कर सकती है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की बात वो पहले ही कह चुकी है।

Aaj Ka Mudda: वचनों की होड़ घोषनाएं ताबड़तोड़, वचन पत्र की घोषणा में कांग्रेस लेगी लीड

भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर मची होड़ के बीच बड़ी खबर ये है कि 26 जुलाई को कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी कर सकती है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की बात वो पहले ही कह चुकी है। और वचन पत्र की घोषणा की बात से एमपी की सियासत में खलबली जरूर मचा दी है। बुधवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ एक प्रेस कॉन्प्रेंस करने जा रहे है।

कमलनाथ जारी कर सकते है वचन पत्र

जिसमें वो वचन पत्र की घोषणा कर सकते है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी इसके साफ संकेत दिए है।  कांग्रेस न केवल जल्दी वचन पत्र लाने जा रही है। बल्कि कई चौंकाने वाली घोषनाएं भी इस वचन पत्र में हो सकती है। खासतौर पर महिलाओं और युवाओं के लिए लुभाने वादें इस वचन पत्र में हो सकते हैं।

वचन पत्र में हो सकती है बड़ी घोषणाएं

प्रिंयका गाधीं जो गारंटी दे गई है। वो इस वचन पत्र का हिस्सा तो होंगे ही। स्वास्थ बीमा को लेकर भी राजस्थान की तर्ज पर कांग्रेस बहुत बड़ी घोषणा कर सकती है। हालांकि बीजेपी कांग्रेस की इस कवायद को अपने नजरिए से देखती है।

कांग्रेस की जल्दबाजी पर बीजेपी का तंज

कांग्रेस इस चुनाव में अपने आप एक कदम आगे रखने की कोशिश में है। तो वहीं बीजेपी भी पुख्ता तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है। बुधवार को ही अमित शाह कोर कमेटी के साथ बैठक करने वाले है। इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। यानि एमपी में चुनाव अब फुल स्विम में आ चुका है।

ये भी पढ़ें: 

Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, नहीं पहुंचा लोगों को नुकसान

2000 Note Update: 2000 के नोटों को जमा कराने की अंतिम डेडलाइन पर वित्त मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

Dream Girl 2 Poster Release: आखिरकार रिवील हुआ कैरेक्टर पूजा का फेस, यूजर्स बोले-आपके लिए हीरोइन बनना है आसान

MP News: अमित शाह कल आएंगे भोपाल, तैयार हो सकता है फाइनल खाका

Chanakya Neeti: जीवन में सफल होने के लिए याद रखें चाणक्य की ये बातें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article