हाइलाइट्स
-
दिल्ली हाईकोर्ट ने डुप्लीकेट प्रोडक्ट सर्च करने का दिया आदेश
-
RS इंडस्ट्रीज में रुची नाम जैसा रिच नाम से बन रहा था तेल
-
टीम ने 30 लाख का आइल, पैकेजिंग सामान किया जब्त
रिपोर्ट- संजय चौहान
Patanjali Fake Product: रायसेन जिले के इंडस्ट्रीयल हब कहे जाने वाले मंडीदीप में एक कंपनी पतंजलि के नाम से मिलता-जुलता नाम से नकली प्रोडक्ट बनाकर बाजार में बेच रही थी।
इसकी बार-बार शिकायत के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया। इस आदेश के तहत मंडीदीप की इस कंपनी पर छापामार कार्रवाई की गई है।
मंडीदीप में बनाए जा रहे थे पतंजलि और रुचि सोया के नकली प्रोडक्ट, दिल्ली से आई टीम ने की कार्रवाई #mpnews #madhyapradeshnews #madhyapradesh #Patanjali #patanjaliproducts pic.twitter.com/Bm6fb4ZhHz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 29, 2024
जानकारी के अनुसार मंडीदीप इंडस्ट्रीयल एरिया के 40 ब्लॉक में चल रही RS इंडस्ट्रीज में पतंजलि कंपनी (Patanjali Fake Product) के नाम से मिलता हुआ रुचि स्टार की जगह रिच स्टार के नाम से तेल बनाया जा रहा था।
ये तेल पतंजलि के नाम से बनाकर बेचा जा रहा था। कंपनी पर छापामार कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है। मामला सतलापुर थाना क्षेत्र का है।
कंपनी से ये सामान किया जब्त
जानकारी के अनुसार मंडीदीप में पतंजलि (Patanjali Fake Product) के नाम से मिलता हुआ तेल बनाकर बेचे जाने की शिकायत बार-बार मिल रही थी।
इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट में पतंजलि ने वाद दायर किया। जहां से आदेश जारी होने के बाद पतंजलि की लीगल टीम मंडीदीप पहुंची।
जहां उन्होंने आरएस इंडस्ट्रीज में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान अलग-अलग कंपनियों के आइल की पैकेजिंग (Patanjali Fake Product) बरामद हुई। पतंजलि के लीगल एडवाइजर ने जानकारी दी है कि यहां रुचि स्टार नाम से की कॉपी कर रिच स्टार नाम से नकली तेल बनाया जा रहा था।
जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में वाद दायर किया गया था। जिस पर कोर्ट ने आदेश जारी किया था।
दो स्थानों पर की जा रही कार्रवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने डुप्लीकेट मटेरियल पर सर्च करने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद पतंजलि (Patanjali Fake Product) की लीगल टीम ने भोपाल और मंडीदीप में स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की है।
पतंजलि के एडवोकेट ने जानकारी दी है कि भोपाल में भी आरएस की मुख्य ब्रांच पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो टीम एक भोपाल में और दूसरी टीम मंडीदीप में कार्रवाई कर रही है।
यहां से करीब 30 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। इसके अलावा कार्रवाई जारी है।
पहले भी हुई है कार्रवाई
बता दें कि औद्योगिक नगर में पहले भी करीब 12 तरह के नकली प्रोडक्ट बनाने का मामला सामने आया था। इस दौरान एक कंपनी पर कार्रवाई भी की गई थी।
ये सभी प्रोडक्ट यूनिलीवर और अन्य बड़ी कंपनी के थे।
कॉपीराइट का उल्लंघन
पतंजलि के लीगल एडवाइजर विजय सोनी का कहना है कि आरएस इंडस्ट्रीज में ट्रेडमार्क और कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया गया है।
ये कंपनी पतंजलि के नाम से मिलता-जुलता सामान बनाती थी। आरएस इंडस्ट्रीज पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर छापामार कार्रवाई की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhindwara के Congress MLA कमलेश शाह ने की BJP Join, Lok Sabha Chunav से पहले Kamal Nath का गढ़ हो रहा कमजोर !
डुप्लीकेट से सावधान !
बता दें कि बाजार में जैसे ही किसी कंपनी का प्रोडक्ट (Patanjali Fake Product) आता है, उसकी बिक्री बढ़ जाती है, या उस प्रोडक्ट का नाम हो जाता है तो उसका नकली सामान भी बाजार में आने लगता है।
इस नकली सामान को देख परख कर ही लें। बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से डुप्लीकेट सामान बनाकर कई कंपनियां बेचकर मुनाफा कमा रही हैं।
साथ में आपकी सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। बता दें कि ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट सामान बनाने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी ब्रांडडेड कंपनी का सामान लेने से पहले पूरी छानबीन करें।