Delhi G20 Summit: जी20 सप्ताहांत के दौरान घर से काम कर सकेंगे कर्मचारी, कार्यालयों ने दी सुविधा

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों ने जी20 सप्ताहांत के दौरान अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की सुविधा प्रदान की है।

Delhi G20 Summit: जी20 सप्ताहांत के दौरान घर से काम कर सकेंगे कर्मचारी, कार्यालयों ने दी सुविधा

नई दिल्ली। Delhi G20 Summit दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों ने जी20 सप्ताहांत के दौरान अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की सुविधा प्रदान की है।भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और मुख्य कार्यक्रम नौ-10 सितंबर को नयी दिल्ली में होना है।

कितने देश सम्मेलन में होगें शामिल

शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी व आमंत्रित अतिथि देशों तथा 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अध्यक्षों के शिरकत करने की संभावना है।दिल्ली में सभी निजी और सरकारी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे जबकि नयी दिल्ली जिले में बैंक और बाजार सहित कारोबारी संस्थान इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे।

इसके अलावा कंपनियों ने जी20 सप्ताहांत के दौरान कार्य के लिए कई जरूरी कदमों की घोषणा की है।

कर्मचारियों को आएगी परेशानी

नोएडा की एनआईआईटी लिमिटेड की एचआर प्रमुख मीता ब्रह्मा ने कहा, ''आठ से 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली सरकार के यातायात परामर्श के मद्देनजर हम समझ सकते हैं कि दिल्ली के हमारे कर्मचारियों को अपनी रोजाना की यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।''

उन्होंने कहा, ''इस पर विचार करते हुए हमने पहले ही इस अवधि के दौरान घर से काम करने की सुविधा की घोषणा कर दी है।

घर से काम करने की दी सुविधा

''ब्रह्मा ने कहा, ''इस सम्मेलन के दौरान सरकार के परामर्श को ध्यान में रखते हुए हमने दिल्ली में अपने कर्मचारियों के लिए और दिल्ली से हमारे मुख्यालय गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए घर से काम करने की सुविधा प्रदान करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं।

''लॉ फर्म इंडसलॉ के संस्थापक साझेदार गौरव दानी ने कहा ‘‘ जहां तक दिल्ली कार्यालय का सवाल है हमने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है क्योंकि पूरी दिल्ली उस दौरान एक नियंत्रित क्षेत्र होगी।’’

तमान दिशानिर्देशों का करेगी पालन

गुरुग्राम स्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शिपरॉकेट्स की एचआर प्रमुख सौम्या खाती ने कहा कि सम्मेलन निर्बाध और सुचारू रूप से हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी सरकार के प्रयासों का पूरा समर्थन करते हुए तमाम दिशानिर्देशों का पालन करेगी।

ये भी पढ़ें

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी! आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Bhopal News: शराब की बोतलों पर चला मामा का बुलडोजर, आबकारी विभाग ने बताई कार्रवाई की वजह

Railway Recruitment: मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Delhi Weather Update: आज राजधानी में बदला मौसम, सुबह-सुबह खिली सुनहरी धूप

Karnataka Teacher Transfer: पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली शिक्षिका का तबादला, जाने क्या है पूरा मामला

"G20 summit, work from home, G20 weekend, gurgaon, delhi, noida

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article