नयी दिल्ली। Commonwealth Games Update रियो ओलंपिक 2016 में दीपा कर्माकर को ऐतिहासिक चौथे स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले जिम्नास्टिक कोच बिशेश्वर नंदी (Gymnastics Coach Bisheshwar Nandi) को विवादास्पद रोहित जायसवाल के स्थान पर बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
सामने आया था ये मामला
जायसवाल को पहले महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन जिम्नास्ट अरुणा बुद्धा रेड्डी ने उन पर उनकी अनुमति के बिना वीडियोग्राफी करने का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से हटा दिया गया था। नंदी ने नयी दिल्ली में राष्ट्रीय शिविर से पीटीआई से कहा, ‘‘ मैंने एक दिन पहले वीजा संबंधी औपचारिकताएं पूरी की और मुझे कल तक वीजा मिलने की उम्मीद है। मैं 29 जुलाई तक टीम से जुड़ जाऊंगा।’’ जायसवाल को हटाए जाने से उनकी शिष्या और भारत की तरफ से पदक की दावेदार प्रणति नायक की संभावनाओं को झटका लगा है लेकिन नंदी ने कहा कि वह टीम के प्रत्येक सदस्य का ध्यान रखेंगे।
कोच नंदी ने दिया बयान
नंदी ने कहा, ‘‘यह कोई मसला नहीं होगा क्योंकि मैं उन्हें कई वर्षों से जानता हूं। इसके अलावा मेरी शिष्या प्रोतिस्ता सामंत भी है जिन्हें मैंने कई वर्षों तक प्रशिक्षण दिया है। इस साल के शुरू में मिस्र और अजरबैजान में अच्छे प्रदर्शन के बाद वह भी पदक की दावेदार है।’’ भारतीय जिम्नास्टिक टीम इस प्रकार है: पुरुष: सत्यजीत मंडल, योगेश्वर सिंह और सैफ तंबोली। महिला: प्रणति नायक, रुथुजा नटराज, प्रोतिस्ता सामंत, बावलीन कौर।