/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/टमाटर.webp)
Vegetable Price Rise: मानसून से पहले ही देशभर में सब्जियों के बढ़ते रेट की वजह से लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। लोगों के लिए घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। बीते 15 दिनों में सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है, जो कि डबल रेट में मिल रहीं हैं।
सब्जियों के बढ़ते रेट (Vegetable Price Rise) को देखते हुए बंसल न्यूज डिजिटल ने भोपाल के बिट्टन मार्केट का मुआयना किया। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं से लेकर ग्राहकों से भी बात की। जहां एक तरफ सब्जी विक्रेता आने वाले दिनों में सब्जियों के रेट और बढ़ने की उम्मीद में हैं, तो वहीं आम जन अपने घर खर्च को लेकर परेशान हैं।
ये वीडियो भी देंखे...
डबल रेट में मिल रहीं सब्जियां
हाट बाजार में प्याज की कीमतें बढ़कर 40 रुपए किलो हो गई हैं। वहीं आलू भी 40 रुपए किलो मिल रहा है। इसके अलावा टमाटर की रेट ने तो लोगों को रुला दिया है। लोग टमाटर के बिना खाना खाने को मजबूर हो गए हैं। बता दें कि टमाटर 80 रुपए किलो हो गया है। टमाटर की कीमतों में बीते 3-4 दिनों में और उछाल आ गया है।
मुश्किल से जेब खर्च चला रहे लोग
बंसल न्यूज ने सब्जियां खरीदने आए ग्राहकों से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सब्जियों के बढ़ते रेट की वजह से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग मुश्किल से जेब खर्च चला रहे हैं।
'हम तो सब्जियां खरीद ही नहीं सकते'
हाट बाजार में मिले एक युवक ने बताया कि उन्होंने तो सब्जियां खरीदना ही बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि- 'घर खर्च के लिए ही 100 रुपए हैं, उसमें टमाटर ही 100 रुपए तक के आ रहे हैं, तो घर कैसे चलाएंगे। हमने तो सब्जियां लेना बंद कर दिया है।'
जीना मुश्किल हो रहा है: ग्राहक
सब्जियों के भाव (Vegetable Price Rise) आसमान छूने से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान हैं। वे पूरा घर-खर्च मैनेज करती हैं। अब उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है। रसोई का जायका बिगड़ गया है। लोगों की थाली से हरी सब्जी और सलाद गायब होने लगी है। महिलाओं का कहना है कि उनका बजट बिगड़ गया है।
3 दिनों में टमाटर की रेट में उछाल
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों (Vegetable Price Rise) में और उछाल हो सकता है। बीते 3-4 दिनों पहले टमाटर करीब 40- 50 रुपए किलो मिल रहा था। वहीं अब इसकी कीमतों में अचानक उछाल आया है। अब टमाटर 80-100 रुपए किलो मिल रहे हैं।
प्याज- आलू की रेट में आएगा उछाल?
आलू की बढ़ी कीमत (Vegetable Price Rise) से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बताया जा रहा है आगे भी आलू की कीमत आम लोगों को परेशान करती रहेंगी।
सब्जी विक्रेता का कहना है कि आने वाले दिनों में आलू और बढ़ेगी, क्योंकि इस बार आलू की फसल कम हुई है।
आलू ही नहीं, प्याज की कीमतों में उछाल (Vegetable Price Rise) आ सकता है। फिलहाल, प्याज की कीमतों में बहुत ज्यादा उछाल नहीं आया है। पहले प्याज 30 रुपए किलो मिल रहा था, जो कि अब 40 रुपए किलो हो गया है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसकी रेट में उछाल देखने को मिलेगा।
मानसून के दौरान सब्जियों की आवक कम हो जाती है, जिससे इसकी कीमत बढ़ने लगती है। ऐसे में आशंका है कि पूरे मानसून महंगाई का संकट बना रह सकता है।
भोपाल में क्या है मंडी भाव?
भोपाल में न्यूनतम मंडी भाव रु 1 हजार 625 / क्विंटल है, वहीं, अधिकतम मंडी भाव रु 2 हजार 700/ क्विंटल है।
ये भी पढ़ें...Bigg Boss OTT 3: इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में अलाउड होगा मोबाइल फोन? कल से शुरू हो रहा शो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें