Commando Trailer Release: देशभक्ति से लबरेज फिल्म का ट्रेलर रिलीज, फैंस को आई विद्युत की याद

हाल ही में देशभक्ति की इस भावना को जीवंत करते हुए कमांडो का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें इस बार विद्युत जामवाल की कमी दर्शकों को खलेगी।

Commando Trailer Release: देशभक्ति से लबरेज फिल्म का ट्रेलर रिलीज, फैंस को आई विद्युत की याद

Commando Trailer Release: बॉलीवुड में अपकमिंग 15 अगस्त को देशभक्ति से  भरपूर फिल्मों की अपडेट मिल रही  है वहीं पर अब हाल ही में देशभक्ति की इस भावना को जीवंत करते हुए कमांडो का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें इस बार विद्युत जामवाल की कमी दर्शकों को खलेगी, तो वहीं फिल्म सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी पर रिलीज होगी।

देश और भाई की रक्षा के लिए निकलता कमांडो

आपको बताते चलें, फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक, इस नई सीरीज की की कहानी प्रेम की कहानी है, जो कि अपने देश और कमांडो भाई की रक्षा के लिए एक मिशन पर निकला है.  वह सफल होता है कि नहीं यह तो पता नहीं लेकिन इस सीरीज का ट्रेलर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

आपको  बताते चलें, इस हाई-ऑक्टेन, पावर-पैक सीरीज को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है।

यहां देखें ट्रेलर

यूजर्स ने विद्युत को किया याद

आपको बताते चलें, ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, कोई विद्युत जामवाल को रिप्लेस नहीं कर सकता. दूसरे ने लिखा, विद्युत के बिना कमांडो फ्रेंचाइज़ स्वीकार करना कठिन है. लेकिन इतना जरूर है कि इसमें एक्शन काफी शानदार है और डायलॉग्स भी जबरदस्त हैं।''

आपको बताते चलें, गौरतलब है कि कमांडों से डेब्यू करने जा रहे प्रेम के अलावा, श्रेया सिंह चौधरी, अमित सियाल, मुकेश छाबड़ा और इश्तेयाक खान के साथ अदा शर्मा, वैभव ततवावादी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक

Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Viral News: नब्बे हजार के कैमरा लेंस के ऑर्डर पर आया चिआ सीड्स, युवक ने की शिकायत दर्ज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article