Comedy Show: मीका और बादशाह ने शो में निकाली दिल की भड़ास

नई दिल्ली। सिंगर मीका सिंह और बादशा ने जी कॉमेडी शो पर अपने रिश्ते को लेकर कुछ दिलचस्प ( Comedy Show) खुलासे किए।

Comedy Show: मीका और बादशाह ने शो में निकाली दिल की भड़ास

नई दिल्ली। सिंगर मीका सिंह और बादशा ने जी कॉमेडी शो पर अपने रिश्ते को लेकर कुछ दिलचस्प ( Comedy Show) खुलासे किए। मीका शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे। बाबा की दरबार एक्ट में संकेत भोसले ने चैट शो के एंकर के रूप में संजय दत्त की भूमिका निभाई। इस बीच उन्होंने शो के जज मीका से पूछा वह क्या तीन चीजें पूछीं, जिसकी वजह से वह बादशाह से जलते हैं।

मीका और बादशाह ने बताई दिल की बात
मीका ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्हें कौन—कौन सी बातों पर बादशाह से जलन होती है। आगे उन्होंने बताया कि बादशाह के हिट गानों से बहुत जलन होती है। उसके बाद वह छह फीट लंबा है। वहीं आखिरी में कहा कि मैं दो दशक से मंनोरंजन उद्योग में 100 किमी/घंटा की गति से दौड़ रहा था। वहीं दूसरी ओर बादशाह 200 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ा और मुझे पछाड़ दिया। वहीं बादशाह ने कहा कि यह सच नहीं है मीका पाजी राजा हैं। मुझे समथिंग जैसे गाने गाना चाहता था, लेकिन मीका पाजी ने इसे गाया। मुझे इस बात से बहुत जलन होती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article