Comedian Sanjay Mishra: कॉमेडियन संजय मिश्रा पहुंचे रायसेन, जानिए किस फिल्म की हुई शूटिंग

Comedian Sanjay Mishra: कॉमेडियन संजय मिश्रा पहुंचे रायसेन, जानिए किस फिल्म की हुई शूटिंग

नई दिल्ली। Comedian Sanjay Mishra: फिल्मों की बात करें या फिर शॉर्ट मूवीज की। सभी ​के लिए एमपी आजकल पहली पसंद बना हुआ है। पिछलों कई दिनों से शूटिंग के लिए कलाकारों यहां आना जाना लगा है। अभी कुछ दिन पहले ऐश्वर्या राय भी ओरछा पहुंची थीं। तो वहीं कॉमेडियन संजय मिश्रा भी रविवार को रायसेन पहुंचे। जहां उनकी टीम ने एक दिन की शूटिंग के लिए की ।

publive-image

पिता के संघर्ष की है कहानी
अभिनेता संजय मिश्रा ने अपनी हिन्दी शॉर्ट मू​वी "त्वमेव सर्वम्" की शूटिंग की। जिसमें वे एक पिता के संघर्ष की कहानी को बयां कर रहे हैं। संजय मिश्रा धमाल जैसी कॉमेडी मूवी में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। रविवार को करीब 30 से 40 लोगों की टीम ने रायसेन के प्रेसीडेंसी कॉलेज में शूटिंग की।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article