Raju Srivastava Net Worth : राजू ने लोगों को हंसा-हंसा के जमा की थी इतनी संपत्ति

Raju Srivastava Net Worth : राजू ने लोगों को हंसा-हंसा के जमा की थी इतनी संपत्ति Comedian King Raju Srivastava is the owner of so much wealth vkj

Raju Srivastava Net Worth : राजू ने लोगों को हंसा-हंसा के जमा की थी इतनी संपत्ति

Raju Srivastava Net Worth : देश के कॉमेडिन किंग माने जाने वाले राजू श्रीवास्तव ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। राजू ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव को बीते दिनों वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी राजू को नहीं बचाया जा सका। राजू श्रीवास्ताव वो नाम था जिसे सुनकर ही उनकी हंसी ठीठोली याद आ जाती थी। आज पूरा देश उनको याद कर रहा है। पूरी दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं।

राजू श्रीवास्त का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। वह बचपन से ही मिमिक्री किया करते थे। वह बचपन से ही कॉमेडियन बनाना चाहते थे और उन्होंने वो मुकाम भी हांसिल किया। राजू श्रीवास्तव ने कई स्टेज शो, टीवी शो में काम किया। राजू श्रीवास्तव को असली पहचान द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चौलेंज शो से मिली। जिसके बाद से राजू लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गया।

करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए राजू

खबरों के अनुसार राजू श्रीवास्तव की कुल नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास कानपुर के साथ ही राजधानी में भी खुद का घर है। उनकी ज्यादातर कमाई स्टेज शो के जरिए होती थी। हर शो के लिए वे 4-5 लाख रुपये की मोटी फीस वसूलते थे। उनके पास कारों का भी शानदार कलेक्शन है। जिसमें इनोवा से लेकर बीएमडब्लू 3 और ऑडी क्यू7 जैसी गाड़ियां शामिल हैं। राजू श्रीवास्तव की कमाई बतौर कॉमेडियन टीवी और फिल्मों से भी होती थी। उनकी कमाई का जरिया वर्ल्ड टूर कॉमेडी शो, अवार्ड होस्ट और विज्ञापन भी थे। राजू के निजी जीवन की बात करें तो उनकी शादी एक जुलाई 1993 को शिखा श्रीवास्तव से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है।

राजू कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

राजू श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन 3 में भी नजर आए थे। राजू कॉमेडी का महामुकाबला शो का भी हिस्सा रह थे। राजू अपनी पत्नी के साथ नच बलिए के सीजन 6 में भी दिखे थे। इन सब के अलावा राजू कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रहे थे। राजू श्रीवास्तव ने मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर जैसी की कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article