College Exam Online : कॉलेज एक्जाम आनलाइन होंगे या आफलाइन, जल्द होगा निर्णय

College Exam Online : कॉलेज एक्जाम आनलाइन होंगे या आफलाइन, जल्द होगा निर्णय college-exam-online-college-exams-will-be-online-or-offline-will-be-decided-soon-mp-collage-online-pd

College Exam Online : कॉलेज एक्जाम आनलाइन होंगे या आफलाइन, जल्द होगा निर्णय

भोपाल। कोरोना के ग्राफ बढ़ने के साथ—साथ कॉलेज के College Exam Online एग्जाम का मुद्दा भी तूल पकड़ता जा रहा है। यहां होने वाले आफलाइन पेपर्स को लेकर कई विधायकों ने आनलाइन करने की मांग उठाई है। इंदौर के भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया, नारायण त्रिपाठी के बाद अब पंधाना बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने उच्च शिक्षा ​मंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर पेपर आनलाइन कराने की मांग की है। उनके अनुसार एक तरफ संक्रमण बढ़ रहा है तो ऐसे में परीक्षाएं आफलाइन न कराकर आनलाइन कराई जानी चाहिए। इस पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article