College Admission in MP : 10वीं और 12वीं पास बच्चों के लिए आई काम की खबर

मध्यप्रदेश : 10वीं और 12वीं पास बच्चों के लिए आई काम की खबर College Admission in MP Online registration for admission in state colleges will start from May 17 vkj

College Admission in MP : 10वीं और 12वीं पास बच्चों के लिए आई काम की खबर

College Admission in MP : मध्यप्रदेश के वह विधार्थी जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। उनके लिए एक काम की खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 17 मई से शुरू होेने जा रही है। लेकिन कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। इस बार कॉलेज में प्रवेश लेने वालों से टीसी और माइग्रेशन नही मांगा जाएगा। प्रदेश के शासकीय और अशासकीय कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 17 मई से ऑनलाइन प्रवेश शुरू होने वाले हैं।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सी.एल.सी की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन किए जाने से विद्यार्थियों को महाविद्यालय में नहीं आना पड़ेगा। आवेदकों के महाविद्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित न होने पर समय, श्रम और धन की भी बचत होगी। प्रवेश प्रक्रिया में एक चरण एवं तीन चरण सी.एल.सी राउंड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित होगी। सी.एल.सी राउण्ड में स्टूडेंट्स को कॉलेज आने की जरुरत नहीं होगी। वो घर बैठे ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में छात्र अधिकतम 15 महाविद्यालय चयन कर सकेंगे।

ये हैं महत्वपूर्ण तारीख

आनलाइन पंजीयन - 17 मई से 30 मई तक।

आनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन - 17 मई से 1 जून तक।

प्रथमचरण के सीट आवंटन पत्र जारी करना एवं कटआफ जारी - 6 जून।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article