MP SHAJAPUR NEWS: अचानक जिला अस्पताल पहुँचे कलेक्टर, निरीक्षण कर दिये सख्त निर्देश

कलेक्टर किशोर कुमार कल्याल अचानक जिला अस्पताल पहुँचे और अपना स्वयम् का ब्लङप्रेशर नपवाकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

MP SHAJAPUR NEWS: अचानक जिला अस्पताल पहुँचे कलेक्टर, निरीक्षण कर दिये सख्त निर्देश

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): मध्यप्रदेश शासकीय एवं स्वाशासी चिकित्सक महासंघ द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के होने से आम जनता एवं मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ें, इसको लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कल्याल अचानक जिला अस्पताल पहुँचे और अपना ब्लङप्रेशर नपवाकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

[caption id="attachment_215562" align="alignnone" width="1151"]Collector suddenly reached district hospital अचानक जिला अस्पताल पहुँचे कलेक्टर[/caption]

निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू एवं ओपीडी निर्वाह रूप से चालू मिली ओपीडी 210 हो चुकी है। इस दौरान उन्होने अधीनस्थ संस्थाओं का भी निरीक्षण कर अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा सूचारू रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों से चर्चा कर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें… Go First financial crisis: दिवालिया होने के कगार पर गो फर्स्ट एयर, जानिए इससे पहले कितनी एयरलाइंस हो चुकी है बंद

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article