हाइलाइट्स
-
योग कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कलेक्टर-एसपी
-
स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का दिया हवाला
-
विधायक ने जताई अनुपस्थिति पर आपत्ति
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में विश्व योग दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी मौके पर नहीं पहुंचे। इस पर योगा कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की विधायक रेणुका सिंह भड़क गईं।
CG News: BJP विधायक Renuka Singh ने कलेक्टर और एसपी को लगाई फटकार@renukasinghbjp#cgnews #chhattisgarh #bjp #congress #renukasingh #internationalyogaday pic.twitter.com/ECBbXHQwWF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 21, 2024
उन्होंने कलेक्टर और एसपी को मंच से ही फटकार लगाई। वहीं उन्होंने दोनों अफसरों को इशारों ही इशारों में बड़ी धमकी भी दे डाली है।
कलेक्टर और एसपी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के बाद विधायक रेणुका सिंह (MLA Renuka Singh) के भड़कने की चर्चा पूरे प्रदेश में की जा रही है।
विधायक रेणुका को दबंग महिला नेत्री की गिनती में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में रखा जाता है। ऐसे में अब वे जिले के कलेक्टर और एसपी पर भड़की हैं।
ऐसे अधिकारी को रहने की जरूरत नहीं
मनेंद्रगढ़ (Manendragarh News) में आयोजित योगा कार्यक्रम के मंच से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह (MLA Renuka Singh) ने संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने मंच से ही कड़वे लहजे में कलेक्टर एसपी को फटकार (Chhattisgarh News) लगाई है। उन्होंने कहा कि योग दिवस (International Yoga Day) पर आयोजित शासकीय कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी नहीं पहुंचे हैं।
यह सही नहीं है। जरूरी नहीं है कि कोई मंत्री कार्यक्रम में आएंगे तब ही जिला प्रशासन आएगा। ऐसे कलेक्टर और एसपी को रहने की जरूरत नहीं है।
कलेक्टर-एसपी पर भारी तो नहीं होंगे ये शब्द?
बीजेपी विधायक रेणुका सिंह (MLA Renuka Singh) ने कहा कि जरूरी नहीं कि जब मंत्री आएं तभी जिला प्रशासन उस कार्यक्रम में मौजूद रहें।
दूसरे अन्य शासकीय कार्यक्रम में भी कलेक्टर-एसपी को मौजूद रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कलेक्टर और एसपी को रहने की जरूरत नहीं।
यह बयान और ये शब्द कहीं इन दोनों अफसरों पर भारी न पड़ जाएं।
ये हुआ था कार्यक्रम स्थल पर
विश्व योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर छत्तीसगढ़ में भी जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राज्य सरकार ने मनेंद्रगढ़ जिले में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को मुख्य अतिथि बनाया था।
जहां रेणुका सुबह तय समय पर आयोजन (Chhattisgarh News) स्थल पर पहुंच गई। जबकि वहां कलेक्टर और एसपी अगवानी के लिए नहीं पहुंचे।
उनकी जगह कार्यक्रम स्थल पर अपर कलेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारी मौजूद थे।
ये योग के विरोध करने के बराबर
एमएलए रेणुका ने कलेक्टर डी राहुल वेंकट और एसपी चंद्रमोहन सिंह का इंतजार किया, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह शासन का कार्यक्रम है।
इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है, यहां कलेक्टर और एसपी का होना जरूरी था। वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा में भी कलेक्टर और एसपी की अनुपस्थिति पर आपत्ति जताई।
उन्हों ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। ये सरकारी (Chhattisgarh News) कार्यक्रम है। इस सरकारी कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी का नहीं होना योग का विरोध करने के बराबर है।
ये अच्छी बात नहीं है, यह नवोदित जिला है।
ये खबर भी पढ़ें: Gupt Navratri 2024 कब से हैं: मां दुर्गा के 10 पावरफुल मंत्र, जीवन के सारे कष्टों से दिलाएंगे मुक्ति
नहीं पहुंचने की यह वजह बताई
कलेक्टर और एसपी ने कार्यक्रम में नहीं आने का अपना कारण बताया है। इसको लेकर अपर कलेक्टर अनिल सिदार ने जानकारी दी कि कलेक्टर डी राहुल वेंकट की तबीयत खराब होने से वह, योग दिवस (International Yoga Day) कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
इधर एसपी चंद्रमोहन सिंह का तर्क भी सामने आया है कि वह केल्हारी में रेप और एक अन्य मामले की तफ्तीश में देर रात 3 बजे थे और स्वास्थ्य कारणों से वह योग दिवस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए।