Bilaspur CIMS Hospital: छत्तीसगढ़ बिलासपुर के जिला अस्पताल और सिम्स मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मरीजों को जल्द ही नई सुविधा मिलने वाली है। इन अस्पतालों में मरीजों की पैथोलॉजी जांच कराने पर इसकी रिपोर्ट के लिए मरीज व उनके परिजनों को भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मरीजों की सुविधा के लिए शीघ्र (Bilaspur CIMS Hospital) ही अस्पताल प्रबंधन वॉट्सऐप मैसेज के माध्यम से रिपोर्ट मोबाइल भेजेगा। इसको लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रबंधन को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पताल का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया।
पहले जिला अस्पताल में मिलेगी सुविधा
पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट वॉट्सऐप पर सीधे मिलने से पहले इसे ट्रायल के रूप में रखा जाएगा। इसकी शुरूआत जिला अस्पताल से की जाएगी। इसके बाद इसे सिम्स अस्पताल (Bilaspur CIMS Hospital) में भी शुरू कर दिया जाएगा। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ निगम आयुक्त अमितकुमार, अधीक्षक डॉ. एसके नायक और सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता भी मौजूद थे।
डॉग बाइट के शिकार बच्चे मिले
कलेक्टर ने जब जिला अस्पताल (Bilaspur CIMS Hospital) का निरीक्षण किया। उस दौरान डॉग बाइट से प्रभावित देवरीखुर्द निवासी बच्चे के उपचार के बारे में पूछा। वहीं उसके पालकों से बात कर पूरा इलाज होने पर ही छुट्टी लेने की समझाइश दी है। वहीं हमर लैब और बर्न यूनिट को शीघ्र शुरू करने के लिए आपातकालीन वार्ड 1 में मरीजों के लिए एसी भी स्वीकृत की है।
ये खबर भी पढ़ें: Sarkari Naukri Bharti 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर निकली भर्ती, राजस्थान रिफाइनरी में भी निकली भर्ती, जानें डिटेल
96 तरह की जांच अस्पताल में
सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल (Bilaspur CIMS Hospital) में 96 तरह की जांच की सुविधा है। जहां पैथोलॉजी में 150 मरीजों की 500 तरह की जांच हर दिन कराई जाती है। ओपीडी में हर दिन औसतन 300 से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में कई विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
ये खबर भी पढ़ें: Gharelu Nukshen: फंक्शन या वैकेशन का है प्लान, पीरियड्स की डेट है पास तो इन पिल्स की जगह इन घरेलु नुस्खों से करें डिले