MP SHAJAPUR NEWS: कलेक्टर ने किया EVM गोडाऊन का निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे व अग्निशमन यंत्रो को देखा

MP SHAJAPUR NEWS: कलेक्टर ने किया EVM गोडाऊन का निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे व अग्निशमन यंत्रो को देखा MP SHAJAPUR NEWS: Collector inspected EVM godown, saw CCTV cameras and fire fighting equipment

MP SHAJAPUR NEWS: कलेक्टर ने किया EVM गोडाऊन का निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे व अग्निशमन यंत्रो को देखा

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर, जिला मुख्यालय पर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार EVM वेयरहाउस खोलकर त्रैमासिक निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने किया।

publive-image

जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए BEL बैंगलूरू से नवीन M3 मॉडल की मशीन प्राप्त होने के पूर्व रिक्त कक्षों की साफ-सफाई के लिये ईव्हीएम नोडल अधिकारी को पत्र जारी करने के लिए निर्देश प्रदान किये गये।

publive-image

उन्होने बताया कि कलेक्टर दिनेश जैन ने ईव्हीएम गोडाउन पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक कक्ष में एवं बाहरी परिसर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे तथा जिसका डिस्प्ले सुरक्षा कर्मी के कक्ष में स्थापित है जिसमें 12 सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित हैं एवं 1-4 का पुलिस गार्ड तैनात है का निरीक्षण किया गया है वहीं जो है अग्निशमन यंत्र लगे हुये है का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक सुनील तिवारी एवं सहायक प्रोग्रामर पुलिस गार्ड उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article