Advertisment

MP Shajapur News: 'स्कूल बस में GPS सिस्टम के साथ बच्चों की सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान', प्राइवेट स्कूल संचालकों को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिले में संचालित कक्षा 9 से 12 तक के प्राइवेट हाईस्कूल- हायरसेकेण्डरी...

author-image
Bansal News
MP Shajapur News: 'स्कूल बस में GPS सिस्टम के साथ बच्चों की सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान', प्राइवेट स्कूल संचालकों को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिले में संचालित कक्षा 9 से 12 तक के प्राइवेट हाईस्कूल- हायरसेकेण्डरी स्कूल संचालकों के साथ कलेक्टर किशोर कन्याल ने बैठक की। उस दौरान उन्होंने कई हत्वपूर्ण सख्त निर्देश दिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बने टीएस सिंह देव

उन्होंने कहा कि स्कूल के डैश बोर्ड पर ड्रेस का नमूना प्रदर्शित करते हुए लिखा जाए कि ड्रेस व पाठ्यपुस्तके किसी भी दुकान से खरीदी जा सकती है। साथ ही संचालक किसी भी स्थिति मे ड्रेस एवं पाठ्यपुस्तके किसी विशेष दुकान से खरीदने के लिए दवाब ना बनाए और 3 वर्ष पूर्ण होने के पूर्व ड्रेस नहीं बदलने एवं बदलने की स्थिति मे परिजनों को विश्वास में लिया जाए।

publive-image

कलेक्टर कन्याल ने कहा कि स्कूल वाहनो की फिजीकल फिटनेस को देखा जाए, प्रत्येक संचालक, बच्चो को आने-ले जाने वाली बस मे GPS सिस्टम लगवाए, बच्चियों को ले जाने वाले वाहन में अनिवार्य रूप से 01 महिला को नियुक्त करने, बसों मे बच्चो की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने वाहनों में लगे हॉर्न की आवाज निर्धारित डेसीमल से अधिक नहीं रखने और विद्यालयो में CCTV कैमरे लगवाए जाने के लेकर निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें... Tourist Places: जेब है तंग फिर भी घूमने का है मन, तो जानें कम खर्चे में बेहतरीन घुमने वाली जगहें

Advertisment

फीस एकमुश्त नहीं ले

इसके साथ ही कलेक्टर ने स्कूल संचालकों को फीस एकमुश्त नहीं लेने, मासिक रूप से लेने, आवश्यकतानुसार ही फीस लेने एवं छात्र-छात्राओ को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने के निर्देश दिए।

स्कूल परिसर में बनें कुएं, बाउंड्री फैसिंग कर सुरक्षा रखें

publive-image

संस्था प्रमुख अनिवार्य रूप से विद्यालय परिसर में स्थित कुएं, बाउंड्री को फैसिंग करते हुए बंद करने एवं इसका प्रतिवेदन तत्काल शिक्षा विभाग को देने के निर्देश दिये गए।
कलेक्टर कन्याल ने स्कूलो में पढ़ाई के साथ-साथ एवं छात्रो की रूचि के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रम करन, खेलकूद गतिविधियो को बढावा दिए जाने के साथ विद्यालय में आडिटोरियल बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

अधिक से अधिक करें वृक्षारोपण

कलेक्टर कन्याल ने आगे कहा कि स्कूल परिसर मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने व विद्यालय में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं उनकी देखरेख करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर कन्याल ने स्कूल संचालको से गणवेश, पुस्तकें, वाहन, स्कूल फीस छात्र छात्राओं की सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता, विद्यालय में अभिनव प्रयोग के संबंध में विस्तार से चर्चा कर निर्देश जारी किए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, जिला परियोजना समन्वयक राजेन्द्र शिप्रे, जिला शिक्षा केन्द्र सहित अशासकीय विद्यालयों के संचालक उपस्थित थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Shajapur News: मक्सी का अनूठा थानापति सरकार मंदिर, भगवान राम के साथ विराजित हुए रामभक्त हनुमान

MP news शाजापुर mp shajapur news कलेक्टर कन्याल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें