Shajapur collector: कलेक्टर ने छात्रावास का किया आकस्मिक निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर लगाई फटकार

कलेक्टर ने छात्रावास का किया आकस्मिक निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर लगाई फटकार collector-did-surprise-inspection-of-hostel-reprimanded-for-irregulation in Shajapu

Shajapur collector: कलेक्टर ने छात्रावास का किया आकस्मिक निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर लगाई फटकार

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने उत्कृष्ट बालक प्रीमेट्रिक छात्रावास एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण  किया। निरीक्षण के दौरान उन्हौने छात्रावास में अव्यवस्थाएं मिलने पर संबंधीत छात्रावास प्रभारी को  सुधार के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्हाैने अनु.जाति कल्याण विभाग के बालक सीनियर उत्कृष्ट छात्रावास में उपस्थित छात्रो से छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी ली और भोजन कक्ष का निरीक्षण भी किया।वहीं 50 केपेसिटी वाले बालक महाविद्यालय  छात्रावास में 8 छात्राे का पंजीयन होना पाया गया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Video-2022-02-13-at-9.25.02-AM.mp4"][/video]

ये लोग रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर  सत्येन्द्रसिंह, प्रभारी अधिकारी जनजाति कार्य विभाग  जी.एल. गुवाटिया एवं तहसीलदार शुजालपुर राकेश खजुरिया भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article