Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कवर्धा के कलेक्टर और एसपी हटाए गए, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कवर्धा के कलेक्टर और एसपी हटाए गए। जानें किसे मिली जिम्मेदारी। अब कौन होंगे नए कलेक्टर और एसपी।

Collector and SP of Kawardha removed from post in Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कवर्धा के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। लोहारीडीह मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। कलेक्टर जनमेजय और एसपी अभिषेक पल्लव को हटाया गया है। कवर्धा के नए कलेक्टर गोपाल वर्मा होंगे। वहीं नए एसपी राजेश अग्रवाल होंगे।

गोपाल वर्मा होंगे कवर्धा के नए कलेक्टर

order

छत्तीसगढ़ सरकार ने कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे को नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सचिव गोपाल वर्मा को कवर्धा कलेक्टर बनाया गया है।

कवर्धा के नए एसपी होंगे राजेश अग्रवाल

sp order

छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय ने कवर्धा के एसपी अभिषेक पल्लव को PHQ में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर अटैक किया है। बलरामपुर-रामानुजगंज के एसपी राजेश अग्रवाल अब कवर्धा के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल को बलरामपुर-रामानुजगंज का एसपी बनाया गया है।

कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड के एक आरोपी की मौत

कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड (CG Loharadih hatyakand) मामले में पुलिस ने कई आरोपियों के अरेस्‍ट किया है। इसी हत्‍याकांड में जेल में बंद एक आरोपी की जेल में संदिग्ध मौत हो गई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। आरोपी की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन नहीं: कांग्रेस ने कवर्धा कांड के विरोध में बुलाया है Chhattisgarh Bandh

रघुनाथ साहू को जलाया गया जिंदा

कवर्धा के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह (CG Loharadih hatyakand) में रविवार 15 सितंबर को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। इसमें गांव के ही रघुनाथ साहू को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद से पुलिस ने 160 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की और 69 लोगों को हिरासत में लिया था। Chhattisgarh News

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती: प्रदेश के अलग-अलग विभागों में 1172 पदों पर निकली वैकेंसी, वित्त विभाग से मिली मंजूरी

23 पुलिसकर्मियों को हटाया

कवर्धा के लोहारीडीह मामले में राज्य सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। रेंगाखार थाने के प्रभारी सहित 23 पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है और सभी को लाइन अटैच किया गया है। इसके अलावा ASI कुमार मंगलनम और आरक्षक अंकिता गुप्ता को सस्पेंड किया गया है। नक्सल ऑपरेशन कबीरधाम में तैनात पर्यवेक्षण-निरीक्षण अधिकारी डीएसपी संजय ध्रुव को भी हटा दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article