Cold Weather Update: अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जानें IMD की बड़ी चेतावनी

Cold Weather Update: अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जानें IMD की बड़ी चेतावनी

Weather Update In India: देश में साल के अंत के साथ जहां पर दिसंबर के अंतिम हफ्ते में ठंड की लहर आ गई है वहीं पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तरभारतीय में अगले पांच दिनों के लिए कोहरे की चेतावनी के साथ ही अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की जानकारी दी है।

दिल्ली में शिमला जैसी ठंड

आपको बताते चलें कि, राजधानी में शीतलहर के थपेड़ों के साथ अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. दिल्ली में रविवार यानी क्रिसमस के दिन इस सर्दी का सबसे कम तापमान वाला दिन रिकॉर्ड किया गया. 16.2 डिग्री सेल्सियस उच्च तापमान दर्ज और 5.3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ 18 दिसंबर 2020 के बाद 25 दिसंबर 2022 सबसे ठंडा दिन रहा। बताते चलें कि, दिल्ली में आज 26 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री आंका गया है वहीं, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल गहरा कोहरा बना हुआ है।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने कई क्षेत्रों में शीत लहर और ठंडे दिन की चेतावनी जताई है. उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, ठंड के बीच कई दक्षिण राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article