Cold Weather Update: 23 से 25 जनवरी तक बारिश से भीगेगा पूरा देश ! क्या हाड़ कंपाएगी कड़ाके की ठंड, जानें अपडेट

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में शीतलहर की स्थिति में कमी आने का अनुमान जाहिर किया है। वहीं पर देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

Cold Weather Update: 23 से 25 जनवरी तक बारिश से भीगेगा पूरा देश ! क्या हाड़ कंपाएगी कड़ाके की ठंड, जानें अपडेट

Today Weather Forecast: भारत में जहां पर घने कोहरे के बादल छंटने लगे है तो शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का असर कम होने लगा है इसे लेकर ही मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में शीतलहर की स्थिति में कमी आने का अनुमान जाहिर किया है। वहीं पर देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

जानें IMD का ठंडा अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर करते हुए बताया कि, 20 जनवरी की रात हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने वाला है जो 25 जनवरी तक रहेगा. इसके चलते 21 जनवरी से पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 23 से 25 जनवरी तक बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा पंजाब के कुछ इलाकों में 22 जनवरी को हल्की बारिश, जबकि 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश तो वहीं पर 24 और 25 जनवरी को भी बारिश होने की आशंका जताई है। दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में 22 जनवरी को बारिश के आसार हैं. 23 और 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 25 जनवरी को भी सुदूर इलाकों में हल्की बारिश की आशंका है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे 23 जनवरी को कुछ इलाकों जबकि 24 जनवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को बारिश की आशंका जाहिर की गई है।

आगे कैसा रहेगा ठंड का मौसम

यहां पर भारतीय मौसम विभाग ने 19 और 20 जनवरी को तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की जानकारी दी है तो वहीं पर अगले तीन दिनों में मौसम के किसी प्रकार से बदलाव नहीं होने की संभावना जाहिर की है। उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। बीते 24 घंटे में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी रही. अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article