Cold Weather Update:अगले 24 घंटों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का अलर्ट, 23 ट्रेंने चल रही देरी से, जानें राज्यों में मौसम का अलर्ट

पूरा उत्तर भारत इस वक्त शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है जिसके चलते लोग भीषण सर्दी का दंश झेल रहे है तो वहीं पर मौसम विभाग ने अपना अलर्ट जारी किया है।

Cold Weather Update:अगले 24 घंटों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का अलर्ट, 23 ट्रेंने चल रही देरी से, जानें राज्यों में मौसम का अलर्ट

Cold Weather Update: देशभर में कड़ाके की ठंड का असर जहां पर बना हुआ है वही पर पूरा उत्तर भारत इस वक्त शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है जिसके चलते लोग भीषण सर्दी का दंश झेल रहे है तो वहीं पर मौसम विभाग ने अपना अलर्ट जारी किया है। जहां पर कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके साथ माना जा रहा है कि, एक बार फिर कड़ाके की ठंड का असर बना रह सकता है।

मौसम विभाग का अलर्ट 

यहां पर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में मौसम करवट ले सकता है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों तक शीतलहर से राहत रहेगी। इसके अलावा लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर में आने वाले तीन दिन हिमपात हो सकता है तो वहीं पर बदरी-केदार समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार (11 जनवरी) को साल की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी देर शाम तक जारी रही. केदारनाथ में तापमान माइनस में जा रहा है।

आगे का कैसा रहेगा मौसम

यहां पर मौसम विभाग ने ट्विट कर बताया कि 11 से 13 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसका असर मैदानी इलाकों में पढ़ेगा. आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है। वहीं पर अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब हरियाणा और दिल्ली में 15 और 16 जनवरी के बीच शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अलगे 24 घंटे घने कोहरे को लेकर अलर्ट है।

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी होने के साथ-साथ आज सुबह कोहरा छाया रहा। तस्वारें अक्षरधाम से हैं।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। तस्वीरें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की हैं। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में भारतीय रेलवे की 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
Image
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article