Cold Weather Forecast: कोहरे की चादर लिपटी कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक ! हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत राज्यों में कैसा रहा मौसम का हाल

Cold Weather Forecast: कोहरे की चादर लिपटी कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक ! हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत राज्यों में कैसा रहा मौसम का हाल

Cold Weather Update In India: देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद जहां पर अब कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं पर राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कहीं ठिठुरन तो कही शीतलहर की खबर सामने आ रही है। मौसम के बदलते दौर के साथ आने वाले दिनों मे कोहरे के साथ ठंड का मौसम काफी सुहाना हो गया है।

जानिए आईएमडी का पूर्वानुमान

आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 से 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है तो वहीं पर आज 20 दिसंबर और 21 दिसंबर के दौरान बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना भी जताई है । यहां पर दिल्ली में ठंड के मौसम की स्थिति देते चलें तो, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है. घने कोहरे की वजह से पालम एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे के करीब विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई थी. इसी वजह से मौसम विभाग ने दिल्ली में सुबह 5.30 से 8.30 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया है।

जाने उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की माने तो, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान भारत के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने वाली है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article