राजधानी दिल्ली में इस दिन से बढ़ेगी ठंड: उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के आसार, जानें दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Forecast Diwali 2024: राजधानी दिल्ली में इस दिन से बढ़ेगी ठंड, उत्तरप्रदेश और बिहार में बारिश के असार

IMD Weather Forecast Diwali 2024

IMD Weather Forecast Diwali 2024

IMD Weather Forecast Diwali 2024: दिवाली आने में कुछ ही दिन बाकी है. दिवाली के बाद नवंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी. वैसे तो उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. लेकिन राजधानी दिल्ली-NCR में अभी तक ठंड नहीं आई है.

हालांकि दिल्ली से सटे नोएडा में भी ऐसा ही हाल है क्योंकि दाना तूफान ने पहाड़ों (28 October Weather Today) से आ रही ठंडी हवाओं का रुख मोड़ दिया है. जिस वजह से राजधानी में अक्टूबर में भी तापमान 35 के आसपास बना हुआ है.

मिनिमम तापमान में भी गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार 31 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की बात कही है. आइए जानतें आज का मौसम कैसा रहेगा ?

https://twitter.com/Indiametdept/status/1850435064024211523

इस दिन से पड़ेगी राजधानी में ठंड 

जानकारी के अनुसार, इस बार नवंबर के पहले हफ्ते में सुबह और शाम में गुलाबी ठंड रहेगी. राजधानी दिल्ली में 15 नवंबर के बाद दिल्ली में मौसम में करवट आएगी. जिस वजह से दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

कड़ाके की ठंड के साथ-साथ राजधानी में घने धुंध के भी (aaj Ka Mausam) असार हैं. विश्व मौसम विज्ञान संगठन और अमेरिकी एजेंसी NOAA ने इस साल सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने की भविष्यवाणी की है.

साथ ही नवंबर के आखिरी हफ्ते में ला नीना (La Nina Western Disturbance) एक्टिव होने की संभावना करीब 60 प्रतिशत है. इस सिस्टम के एक्टिव होने से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो जाएगा जिस वजह से बारिश होने के भी असार बन सकते हैं.

UP और बिहार में हो सकती है बारिश 

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान "दाना" के प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में काफी तबाही मच गई है. इस तूफान के असर से उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम में बदलाव आया है. दोनों राज्यों में 31 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा.

बिहार के कई शहरों में पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई है. 31 अक्टूबर तक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के जिलों में बारिश की संभावना है. देश के अन्य हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article