Cold Wave Update : कश्मीर से कन्याकुमारी तक कड़ाके की सर्दी का सितम ! नलों का पानी बना बर्फ, जानें कैसा है आपके शहर का मौसम

Cold Wave Update : कश्मीर से कन्याकुमारी तक कड़ाके की सर्दी का सितम !  नलों का पानी बना बर्फ, जानें कैसा है आपके शहर का मौसम

Cold Wave Update : देशभर में जहां पर घना कोहरा और शीतलहर का कहर जारी है वहीं पर दिल्ली में आज ठंड के मौसम में थोड़ी राहत मिल गई है तो वहीं पर जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से कई हिस्सों में नलों में पानी जम गया है। आने वाले दिनों के लिए आईएमडी ने तेज ठंड पड़ने के आसार जताए है।

जानें दिल्ली का कैसा है मौसम

आपको दिल्ली के मौसम को लेकर अपडेट देते चले तो, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी में बुधवार को धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. दिल्ली-एनसीआर में नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना है. साथ ही दो जनवरी तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट और घना कोहरा जारी है। लोग ठंड से बचाव के लिए आग तापते नजर आए। तस्वीरें निज़ामुद्दीन इलाके से हैं।

जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर

आपको जम्मू-कश्मीर के मौसम की ओर ले जाए तो,  अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है लेकिन उसके बाद इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर को पंजाब और हरिआणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. नए साल पर एक और दो जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर से लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

जानें पंजाब और हरियाणा का कैसा है मौसम 

आपको बताते चलें कि, इन दिनों रात और दिन का तापमान ठंडा होता जा रहा है वहीं पर अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है इसे लेकर मौसम विभाग ने कहा कि, 29 दिसंबर को पंजाब और हरिआणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. नए साल पर एक और दो जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर से लोगों की परेशानी बढ़ेगी. इस दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जाहिर की गई है। यूपी और बिहार में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बिहार के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है. वहीं, देश के कुछ हिस्सों में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है।

असम: डिब्रूगढ़ में शीतलहर के बीच तापमान में गिरावट और घना कोहरा देखा गया। लोग ठंड से बचाव के लिए आग तापते नजर आए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article