देश में चलेगा ‘मुंगेली’ का 20 का सिक्का, पीएम मोदी कर चुके हैं लॉन्च

मुंगेली: यहां रहने वाले एक होनहार नौजवान ने अपने नाम ऐसी उपलब्धि हासिल की है। जिस पर मुंगेली के साथ छत्तीसगढ़ खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पूरे देश में चर्चित रहे स्वप्निल सोनी की ये यात्रा किसी सपने के पूरे होने जैसा ही है।
दरअसल, ये बीस रुपए का सिक्का मुंगेली के स्वप्निल सोनी ने डिजाइन किया है। इस सिक्के को रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने सिलेक्ट भी कर लिया है। यहां तक कि ये टकसाल से छपकर बाजार में उतारा भी जा चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी खुद इसे लॉन्च करते नजर आ चुके हैं।
सिक्के में देश के कृषि प्रधान होने की पहचान गेहूं के बाली के निशान से झलक रही है। साथ ही सिक्के में 12 कोने के अलावा ऐसा डिजाइन किया गया है। जिससे नेत्रहीन लोगों को सिक्के को पहचानने में आसानी हो।
स्वप्निल के पिता आबकारी विभाग के ड्राइवर पद से रिटायर हो चुके हैं। लेकिन स्वप्निल की पढ़ाई के लिए उन्होंने हर संभव कोशिश की अभावों में स्वप्निल ने मुंगेली से 10वीं तक की पढ़ाई की, फिर केरल से IIT कर अहमदाबाद से एनआईडी की पढ़ाई की इसके बाद छत्तीसगढ़ के इस प्रतिभाशाली लाल पर आज पूरे देश को गर्व है।
0 Comments