कॉग्नीजेन्ट टेक्नोलॉजी साल्यूशंस इंडिया का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 11.4 प्रतिशत घटा

भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस इंडिया (सीटीएसआई) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 11.4 प्रतिशत घटकर 5,455 करोड़ रुपये रह गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में यह 6,160 करोड़ रुपये था। नियामकीय दस्तावेजों में यह सूचना दी गई है।

कंपनियों के बारे में सूचना देने वाली टॉफलर द्वारा साझा की गई कंपनी रजिस्ट्रार सूचना के अनुसार, हालांकि, कंपनी की आय 31 मार्च, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में 2.3 प्रतिशत बढ़कर 31,050 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2018-19 में 30,347 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने इस बारे में ई-मेल के जरिये पूछे गये सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

कॉग्निजेंट की भारत में लगभग दो लाख कर्मचारी हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article