Coconut Viral Trick: मार्केट में आई नारियल तोड़ने की निंजा टेक्निक, देखें कैसे

Coconut Viral Trick: मार्केट में आई नारियल तोड़ने की निंजा टेक्निक, देखें कैसे

Coconut Viral Trick: हमने अपने जीवन में कभी न कभी नारियल तोड़ने के लिए खूब मेहनत करी होती है। नारियल पर काफी देर तक समय देने के बाद उसके ऊपर से बाहरी परत निकल पाता है। इसके पीछे का कारण है उसकी मजबूती। लेकिन क्या आप जानते है कि नारियल का बाहरी हिस्से को निकालना आसान है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है।

मार्केट में नारियल बेचने वाला तो अपनी ट्रिक से आसानी से नारियल की खाल निकाल लेता है लेकिन घर में नारियल के बाहरी हिस्से को निकालना पहाड़ तोड़ने के बराबार हो जाता है। वहीं अब सोशल मीडिया पर इस मुश्किल काम को मिनटो में खत्म करने के लिए ट्रिक वीडियो सामने आया है। जिसमें बेहद ही कम समय में बिना शारीरिक बल लगाए नारियल का बाहरी परत निकाल जाता है।

नारियल को आसानी से निकालने के इस अनोखे तरीके का वीडियो Vala Afshar नाम के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें आप देख सकते है कि सबसे पहले नारियल को आग में रख कर गर्म किया जाता है फिर नारियल को पानी में डालने के बाद आसानी से निकाला जाता है। देखें वीडियो..

https://twitter.com/ValaAfshar/status/1587980283705495552?s=20&t=mkcIK92MHPdmci0Tk6LNVQ

बता दें कि अभी तक नारियल को निकालने के इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों कहना है कि नारियल को जलाना सही है? वहीं एक अन्य ने लिखा- लेकिन, इससे आप नारियल को गर्म करके उसके गुणों को नष्ट कर देते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article