Coconut oil For Hair: अगर आप भी चाहते हैं अपने बालों को सिल्की और शाइनी बनाना, तो ऐसें लगायें नारियल तेल

Coconut oil For Hair: नारियल तेल स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। इस तेल से स्किन पर मसाज करने से दाग-धब्बे कम है

Coconut oil For Hair: अगर आप भी चाहते हैं अपने बालों को सिल्की और शाइनी बनाना, तो ऐसें लगायें नारियल तेल

Coconut oil For Hair: नारियल तेल स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। इस तेल से स्किन पर मसाज करने से दाग-धब्बे कम होते हैं, साथ ही स्कैल्प पर नारियल तेल लगाने से बाल सिल्की और सॉफ्ट बने रहते हैं। ज्यादातर लोग अपने बालों के लिए नारियल तेल का ही उपयोगा करते हैं, लेकिन अगर इस तेल का इस्तेमाल करने का तरीका सही हो, तो आपके बालों को इससे ज्यादा फायदा मिल सकता है।

वैसे तो बालों की मसाज हर कोई कर लेता है, लेकिन आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस तेल का भरपूर फायदा उठा सकते हैं।

स्टेप वन

सबसे पहले आपको सही नारियल तेल चुनने की जरूरत होगी। आप ऑर्गेनिक, बिना रिफाइंड किया, वर्जिन कोकोनट ऑयल का चुनाव करें। इसमें ज्यादा न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं।

स्टेप टू

अपने बालों का टाइप और कंडीशन को जानें यानी आपके बाल कर्ली, स्ट्रेट या वेवी हैं। इसके बाद जानें की उनकी कंडीशन क्या है यानी वे ड्राई, डैमेज या नॉर्मल हैं। इसके अनुसार नारियल तेल की आपको आवश्यकता होगी। ड्राई और डैमेज बालों को ज्यादा नारियल से फायदा होगा तो वहीं नॉर्मल या ऑयली बालों को कम तेल से भी फायदा मिल जाएगा।

स्टेप थ्री

नारियल तेल को साफ और सूखे बालों में लगाएं। इससे पहले देख ले कि आपके बाल सुलझे हैं कि नहीं अगर नहीं तो उन्हें मोटे दांत वाली कंघी से सुलझा लें।

स्टेप फोर

नारियल तेल को बालों में लगाने से पहले हल्का गर्म कर लें। इसे हल्का गर्म करने के लिए गर्म पानी में तेल की शीशी रखें।

स्टेप फाइव

अब बालों में नारियल तेल लगाने से पहले अपनी उगंलियों की टिप में तेल लेकर इसे बालों की जड़ों में लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। अब पूरे बालों में नीचे तक तेल लगा लें।

स्टेप  सिक्स

कम से कम 5 मिनट तक बालों की अच्छे से मसाज करें इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल मजबूत होते हैं।

स्टेप सेवन

आप मोटे दातों वाली कंघी या अपनी उंगलियों की मदद से पूरे बालों में अच्छे से तेल लगा लें।

स्टेप ऐट

अब बालों में नारियल तेल को लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें अगर आप बालों की डीप कंडीशनिंग की ख्वाहिश रखते हैं, तो रात भर तेल लगा कर रखें और सुबह शैम्पू से धो लें।

आपके बाल स्मूद और शायनी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें 

MP Election 2023 Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान का म​हाकुंभ, पल-पल की लाइव अपडेट, सिर्फ बंसल न्यूज पर

CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 3 बजे तक 55.3 % हुआ मतदान, 2 घंटे और बचा समय

FIFA World Cup 2026 Qualifiers: भारत ने फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे दौर के क्वालीफायर में कुवैत को हराया, ये खिलाड़ी रहा मैच का हीरो

MP Election 2023: देपालपुर और भोपाल में फर्जी वोट की शिकायत, दतिया-भिंड़ में हुआ विवाद

MP Election 2023: भिंड के मेहगांव में पोलिंग बूथ पर कब्जे के प्रयास में चली गोली, बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया आरोप

Coconut oil For Hair, Coconut oil, Hair, Hair Care, Hindi news, बालों, सिल्की और शाइनी, नारियल तेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article